National Cinema Day: सिनेमा लवर्स को बधाई, स्त्री 2 से लेकर तुंबाड तक, महज 99 रूपए में देखें अपनी पसंदीदा मूवी
National Cinema Day के मौके पर सिनेमा प्रेमियों के लिए खास ऑफर है. इस दिन आप मात्र 99 रुपए में स्त्री 2, तुम्बाड़, गोट और द बकिंघम मर्डर्स जैसी फिल्मों का लुत्फ थिएटर्स में जाकर उठा सकते हैं.
By Sheetal Choubey | September 19, 2024 10:06 AM
National Cinema Day: सिनेमा लवर्स तैयार हो जाए. आपकी पसंदीदा फिल्मों को मात्र 99 रुपए में देखने का सुनहरा मौका जल्द ही मिलने वाला है. और इसके लिए आपको ज्यादा नहीं बस 1 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा. जी हां, आपने सही सुना. दरअसल, 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा. इस मौके पर मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे के लिए एक बड़ी घोषणा की है. जिसमें दर्शक देशभर के 4 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर सिर्फ 99 रुपये में अपनी पसंदीदा फिल्मों को देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए एक ट्विस्ट है, जिसके बारे में हम आपको बताएंगे.
National Cinema Day returns for its 3rd edition on September 20th! Enjoy movies at over 4,000 screens across India for just Rs. 99. Don’t miss this perfect opportunity to catch your favorite films with your friends and family. #NationalCinemaDay2024#20Septemberpic.twitter.com/hEduoRbGtZ
नेशनल सिनेमा डे पर किसी भी फिल्म को एंजॉय करने के लिए 500 रुपए नहीं फूंकने पड़ेंगे, बल्कि सिर्फ 99 रुपए में आप अपनी फेवरेट फिल्म को देख सकते हैं. लेकिन इसमें 3D, रेक्लाइनर्स और प्रीमियम फॉर्मट शामिल नहीं है.
किन फिल्मों को थिएटर्स पर देख सकते हैं
थिएटर्स में जाकर देखने वाली कुछ फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 2, तुम्बाड़, गोट और द बकिंघम मर्डर्स, रहना है तेरे दिल में, वीर जारा जैसी फिल्में शामिल हैं. यानी कि आप सिर्फ 99 रुपए में कल्ट क्लासिक से लेकर हाल में रिलीज हुई सभी नई फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप एक्शन लवर हैं, तो आप सिद्धांत चतुर्वेदी की मच अवेटेड फिल्म ‘युध्रा’ को भी 20 सितंबर एंजॉय करे सकते हैं.
कैसे टिकट बुक करें
नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपए वाली टिकट वाले ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप पहले वेबसाइट पर जाकर अपनी लोकेशन सेलेक्ट करें और डेट में 20 सितंबर भरे और फिर जिस फिल्म को आप देखना चाहते हैं, उसका नाम सेलेक्ट करें. इसके बाद अपने टिकट बुक ऑप्शन पर जाकर अपनी सीट बुक करें और पेमेंट के लिए प्रोसीड करें. अगर आप थिएटर में जाकर टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप वहां भी बुक कर सकते हैं.