‘ये इंडस्ट्री शुरू से चोर है, सबकुछ कॉपी करते…’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- कल्ट फिल्मों में भी…

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कॉस्टाओ जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड को लेकर एक्टर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज पांच साल तक रिपीट होती है फिर उसके बाद लोग बोर हो जाते हैं और उसके बाद जाने देते हैं.

By Divya Keshri | May 5, 2025 11:46 AM
an image

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी नयी फिल्म कॉस्टाओ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के प्रमोशन में एक्टर जोर-शोर से लगे हुए है और ये जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें गोवा के कस्टम अधिकारी कॉस्टाओ फर्नांडीस के किरदार में दिख रहे हैं. इसमें हुसैन दलाल, प्रिया बापट, किशोर ने भी मुख्य किरदार निभाया है. इस बीच एक इंटरव्यू में एक्टर ने बॉलीवुड को ‘चोर’ कह दिया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड को कहा चोर

हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यूट्यूब पर पूजा तलवार संग इंटरव्यू में कहा कि हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज पांच साल तक रिपीट होती है फिर उसके बाद लोग बोर हो जाते हैं और उसके बाद जाने देते हैं. दरअसल, इनसिक्योरिटी बहुत बढ़ गई है. उनको लगता है कि एक फॉर्मूला चल रहा है तो उससे चला लो, घिसो इसको. और उससे भी खराब ये हो गया है कि ये 2,3,4 होने लग गए. कहीं ना कही जैसे बैंक कहीं ना कही बैंकरपसी होती है, वैसे ये क्रिएटिवरपसी हो गया. कंगालियत है बहुत ज्यादा. शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है. हमने गाने चोरी किए, स्टोरी चोरी की.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले-हमने साउथ से चुराया…

आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा अब जो चोर होते हैं, वह कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं. हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया. यहां तक की कल्ट फिल्में हिट हो जाती है, उनके सीन्स भी चोरी करें हुए है. इसको कितना नॉर्मलाइज कर दिया गया कि चोरी है तो क्या हुआ? पहले वह एक वीडियो देते थे और कहते थे ‘ये फिल्म है और ऐसी फिल्म हमें बनानी है.’ वह उसे देखते थे और उसको दोहराते थे. ऐसी इंडस्ट्री से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं. किस टाइप के एक्टर्स आएंगे. सब सेम होगा. और एक्टर्स और डायरेक्ट्स क्विट कर रहे हैं अनुराग कश्यप जैसे, जो अच्छा काम कर रहे थे.”

यहां पढ़ें- सारा तेंदुलकर को भूले शुभमन गिल ? इस एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आईं सचिन की बेटी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version