Netflix 17 original stories- कोरोना वायरस के कारण देश में काफी समय से सिनेमाघर बंद पड़े हुए है. ऐसे में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म हर तरह की फिल्म और वेब शोज स्ट्रीम कर रही है. हाल ही में अमेजन प्राइम इंडिया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर सात-सात फिल्मों की अनाउंसमेंट की थी. अब नेटफ्लिक्स ने एलान किया है कि वह करीब 17 फिल्में आने वाले समय में रिलीज करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “हम जल्द ही 17 नए ओरिजिनल पेश करने जा रहे हैं. क्या आप इसके लिए उत्सुक हैं?”
इस वीडियो में आने वाली 17 ओरिजिनल कंटेन्ट की छोटी सी झलक दिखाई गई है. इन फिल्मों और सीरीज में आपको अभिषेक बच्चन, विक्रांत मैसी, जाह्नवी कपूर, नीना गुप्ता, अनिल कपूर, पूजा भट्ट, रोहित सराफ, राजकुमार राव संग संजय दत्त और अन्य कई सितारे देखने को मिलने वाले हैं.
Also Read: New Song, Dil Bechara Song Taare Gin: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का दूसरा सॉन्ग ‘तारे गिन’ हुआ रिलीज, यहां देखिए VIDEO
-
रात अकेली है- नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे
-
लूडो- अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी
-
टोरबाज- संजय दत्त
-
डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे- कोंकणा सेन शर्मा, भूमि पेडनेकर
-
गिन्नी वेड्स सन्नी- विक्रांत मैसी और यामी गौतम
-
बॉम्बे रोज (एनिमेटेड फिल्म)
-
ए सूटेबल ब्वॉय- तबू, ईशान खट्टर (टीवी सीरीज)
-
मिसमैच्ड- प्राजकता कोली और रोहित सराफ (टीवी सीरीज)
नेटफ्लिक्स इंडिया ने इससे पहले ही 9 फिल्मों और सीरीज का एलान कर दिया था. ये 9 प्रोग्राम हैं-
-
AK vs AK- अनुराग कश्यप और अनिल कपूर
-
बॉम्बे बेगम्स- पूजा भट्ट और अमृता सुभाष
-
गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल- जान्हवी कपूर
-
मसाबा मसाबा- नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता
-
भाग बीनी भाग- स्वरा भास्कर और रवि पटेल
-
सीरियस मेन- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
-
काली खुही- शबाना आजमी
-
क्लास ऑफ 83- बॉबी देओल
-
त्रिभंगाः टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी- काजोल, मिथिला पालकर और तन्वी आजमी
बता दें कि इससे पहले डिज्नी हॉटस्टार प्लस ने भी कई नई फिल्मों की रिलीज का एलान किया था. इसमें आलिया भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’, अजय देवगन की फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्षमी बॉम्ब’ समेत कई और बड़े स्टार्स की फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों को देखने के लिए फैंस बहुत उत्सुक है.
Posted By: Divya Keshri