Nawazuddin Siddiqui: कैसी दिखती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा? एक्टर ने पहली बार दिखाई झलक, VIDEO
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फैंस के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है. वीडियो में एक्टर ने अपनी बेटी की फोटो दिखाई है. नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है.
By Divya Keshri | December 11, 2022 11:55 AM
Nawazuddin Siddiqui daughter: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आएंगे. इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें वो अलग ही लुक में नजर आए थे. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ज्यादा कुछ सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर नहीं करते है. लेकिन नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी को उसके बर्थडे पर खास तरीके से विश किया. साथ ही एक अनसीन वीडियो भी पोस्ट किया.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी को उसके जन्मदिन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए विश किया. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे माई लव. वीडियो में शोरा की बहुत सारी तसवीरों को मिलाकर वीडियो बनाया गया है. बचपन से लेकर अभी तक की शोरा की तसवीरें इसमें है. क्लिप में शोरा की बचपन की भी फोटोज है. वीडियो के नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी को गोद में और कंधे पर रखा हुआ है.
यूजर्स बोले- डैडी की बेटी
इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, नन्ही परी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर तुम्हें सदैव खुश और स्वस्थ रखें. एक मीडिया यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह. एक यूजर ने लिखा, ‘डैडी की बेटी, अपने पिता की कार्बन कॉपी. जन्मदिन की शुभकामनाएं. एक यूजर ने लिखा, छोटी राधिका आप्टे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर सुर्खियों में है. ये मूवी अगले साल 2023 में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू में दिखेंगे, जिसमें उनके साथ अवनीत कौर है. इसमें नवाजुद्दीन शेरू का किरदार निभा रहे है और अवनीत टीकू के रोल में दिखेंगी. इसे कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है. वहीं, पिछली बार एक्टर टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया-स्टारर हीरोपंती 2 में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.