ससुराल में नेहा ने खेला रोहनप्रीत संग अंगूठी ढूंढ़ने वाला रस्म, VIDEO देखकर जानिए किसकी हुई जीत
neha kakkar and rohanpreet singh video : बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग 24 अक्टूबर को शादी कर ली है. नेहा औऱ रोहनप्रीत की शादी की कई तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें नेहा और रोहन अंगूठी ढूंढ़ने की रस्म करते नजर आ रहे हैं. दोनों का ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2020 10:46 AM
neha kakkar and rohanpreet singh video : बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग 24 अक्टूबर को शादी कर ली है. नेहा औऱ रोहनप्रीत की शादी की कई तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें नेहा और रोहन अंगूठी ढूंढ़ने की रस्म करते नजर आ रहे हैं. दोनों का ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नेहा और रोहनप्रीत का ये वीडियो नेहा कक्कड़ के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों रिंग खोजने की लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन आखिरकार जीत नेहा की होती है और वो रिंग ढूंढ़ लेती है. रिंग मिलने के बाद नेहा काफी खुश दिकती है. वहीं उन दोनों के आस-पास खड़े लोग भी नेहा को जीतते देख खुश हो जाते है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक कर रहे है. साथ ही इस पर कमेंट भी कर रहे है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो फैंस को खूब पसन्द आया था, जिसे नेहा ने शेयर किया था. नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “हम सब्यासाची कपल, खुद के गाने को पसंद कर रहे हैं. नेहू द व्याह.” दरअसल, नेहा कक्कड़ इस वीडियो में खुद का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘नेहू द व्याह’ गाती नजर आ रही हैं. नेहा औऱ रोहनप्रीत सिंह इस वीडियो में गाड़ी में बैठे हुए हैं.
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंधी हैं. इनके ग्रैंड सेलिब्रेशन में उर्वशी रौतेला, उर्वशी ढोलकिया, अवनीत कौर, अखिल, जस्सी लोखा और बानी सांधु समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे. इससे पहले नेहा ने सोशल मीडिया पर शादी की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की थीं.
रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोजित ‘राइजिंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रिएलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.