Nikita Roy Lifetime Collection: 25 करोड़ के बजट में बनी निकिता रॉय हुई बुरी तरह फ्लॉप, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म का टोटल कलेक्शन सुन उड़ जाएंगे होश
Nikita Roy Lifetime Collection: फिल्म निकिता रॉय अहान पांडे की फिल्म सैयारा के साथ ही 18 जुलाई को रिलीज हुई. हालांकि सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. मूवी ने पहले दिन ही बेहद खराब ओपनिंग की. मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | July 22, 2025 11:21 AM
Nikita Roy Lifetime Collection: सोनाक्षी सिन्हा की हालिया रिलीज फिल्म निकिता रॉय 18 जुलाई को फिल्म सैयारा के साथ सिनमेाघरों में रिलीज हुई थी. जहां सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, तो दूसरी तरफ निकिता रॉय का जादू नहीं चला. सोनाक्षी की फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. मूवी में परेश रावल और अर्जुन रामपाल ने भी मुख्य किरदार निभाया हैं. चार दिन में ही फिल्म की हालत खराब हो गई और इसकी कमाई बेहद कम हो गई है. आइए आपको बताते हैं मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन कितना हुआ है.
बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिटी निकिता रॉय
निकिता रॉय ने ओपनिंग डे पर बहुत कम का बिजनेस किया. उम्मीद थी कि मूवी आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म की कमाई हर बीतते दिन के साथ घटती गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मूवी ने चौथे दिन 0.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उम्मीद कम है कि इसमें कोई इजाफा होगा. कुल कमाई मूवी ने 0.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म का बजट 25 करोड़ है. मूवी किसी भी हाल में बजट की लागत निकाल नहीं पाएगी. मूवी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है.
निकिता रॉय का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Nikita Roy Box Office Collection Day 1: 0.22 करोड़ रुपये
Nikita Roy Box Office Collection Day 2: 0.24 करोड़ रुपये
Nikita Roy Box Office Collection Day 3: 0.4 करोड़ रुपये
Nikita Roy Box Office Collection Day 4: 0.1 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 0.96 करोड़ रुपये
सैयारा के सामने निकिता रॉय की हालत टाइट
18 जुलाई को थिएर्ट्स में सैयारा भी रिलीज हुई. सैयारा ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म ने रिलीज के चार दिन में ही कई नये रिकॉर्ड बना डाले. मूवी ने अबतक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.