NTR 31: जाह्नवी कपूर के बाद इस कन्नड़ एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे जूनियर एनटीआर, जानें कब शुरू होगी शूटिंग
NTR 31: जूनियर एनटीआर जल्द ही देवरा के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म एनटीआर 31 में नजर आएंगे इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
By Sheetal Choubey | October 9, 2024 9:17 AM
NTR 31: कोरातला शिवा की निर्देशित ‘देवरा’ में धमाल मचाने के बाद जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर 31’ के लिए प्रशांत नील के साथ हाथ मिला चुके हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसा होना भी वाजिब है क्योंकि जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील साउथ इंडस्ट्री के दो दिग्गज नाम हैं. ऐसे में इस फिल्म में एनटीआर किस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे उसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
कब शुरू होगी NTR 31 की शूटिंग?
जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR 31 की शूटिंग शेड्यूल की बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2024 में शुरू हो गई है. फिल्मी लीड एक्ट्रेस की बात करें तो जूनियर एनटीआर अपने आखिरी फिल्म में जानवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. अब जल्द ही एक्टर कन्नड़ एक्ट्रेस रुकमणी वसंत के साथ रोमांस करते दिखेंगे. हालांकि, इस बात पर अभी मेकर्स से कोई ऑफिशल अपडेट नहीं मिली है.
जूनियर एनटीआर की फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल एक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनने वाली है, जबकि फिल्म को मैन ऑफ द मासेस के नाम से प्रमोट किया जाएगा. मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा कि, “इस बार, धरती हिलेगी उनके राज में. एनटीआर नील 9 जनवरी 2026 को धरती पर कदम रखेंगे.”
जूनियर एनटीआर का वर्क फ्रंट
जूनियर एनटीआर अभी हाल ही में देवरा: पार्ट 1 में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ जानवी कपूर और सैफ अली खान नजर आए थे. फिल्म में जूनियर एनटीआर ने देवरा का जबरदस्त किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद एक्टर अयान मुखर्जी की वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ और प्रशांत नील की सालार पार्ट 2 में भी नजर आएंगे.