Operation Sindoor Movie: ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाकर बुरे फंसे डायरेक्टर, विवाद के बाद झुकाना पड़ा सिर
Operation Sindoor Movie: निकी विक्की भगनानी फिल्म्स ने बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर फिल्म की अनाउंसमेंट की. हालांकि इसके बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद डायरेक्टर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी.
By Ashish Lata | May 10, 2025 12:01 PM
Operation Sindoor Movie: निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने ऑपरेशन सिंदूर फिल्म की अनाउंसमेंट की. मूवी इसी नाम से भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन पर आधारित है. फिल्म की घोषणा के बाद निर्देशक उत्तम माहेश्वरी को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सावर्जनिक तौर पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनका इरादा इस गंभीर स्थिति में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
उत्तम माहेश्वरी ने ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा करने पर मांगी माफी
उत्तम माहेश्वरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक फिल्म की घोषणा करने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं. मेरा इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या भड़काना नहीं था. मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्व के साहस, बलिदान और शक्ति से अभिभूत हूं और बस इस शक्तिशाली कहानी को प्रकाश में लाना चाहता था. हालांकि, मैं समझता हूं कि समय और संवेदनशीलता ने कुछ लोगों को असहज या पीड़ा पहुंचाई होगी. इसके लिए, मुझे गहरा खेद है. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह पूरे देश की भावना है और वैश्विक स्तर पर देश की एक सामाजिक छवि है. हमारा प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा शहीदों के परिवारों के साथ-साथ उन बहादुर योद्धाओं के साथ रहेंगी, जो हमें एक नई सुबह देने के लिए दिन-रात सीमा पर लड़ रहे हैं.”
ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर में क्या दिखा खास
पोस्टर में वर्दी पहने हुए बालों में सिंदूर लगाए एक महिला सैनिक को दिखाया गया है. उसने राइफल भी पकड़ रखा है. युद्ध और संघर्ष की बैकग्राउंड पर आधारित, पोस्टर साहस, बलिदान और देशभक्ति के विषयों को दर्शाता है. फिल्म के कलाकारों की घोषणा अभी बाकी है और इसका निर्देशन उत्तम माहेश्वरी करेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में
इससे पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि 15 फिल्म निर्माता और बॉलीवुड स्टूडियो ऑपरेशन सिंदूर टाइटल को रेजिस्टर कराने के लिए दौड़ पड़े थे. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज की ओर से प्रकाशन में इसकी पुष्टि की गई थी. ऑपरेशन सिंदूर की बात करें तो सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ स्थानों पर 24 मिसाइल हमले किए. रिकॉर्ड के अनुसार, हवाई हमले में 70 आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर नामक यह ऑपरेशन कथित तौर पर पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में किया गया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में 26 नागरिकों की जान चली गई थी.