OTT Releases This Week: फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी, इस हफ्ते धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और वेब सीरीज, देखिए लिस्ट
OTT Releases This Week (July 21 To 27): इस सप्ताह ओटीटी दर्शकों के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि कई नई वेब सीरीज़ और फिल्में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने जा रही हैं. इस बार दर्शकों को थ्रिलर, रोमांटिक कॉमेडी, मिस्ट्री और पॉलिटिकल ड्रामा जैसे फ्लेवर एक साथ देखने को मिलेंगे.
By Divya Keshri | July 21, 2025 7:39 AM
OTT Releases This Week (July 21 To 27): इस हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ओटीटी पर कई दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही है. लिस्ट में थ्रिलर, रोमांटिक कॉमेडी, पॉलिटिकल थ्रिलर, सस्पेंस, मिस्ट्री सब है. लिस्ट में मंडला मर्डर्स, सरजमीन शामिल है. सरजमीन में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान है. इसके अलावा इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल अहम किरदार निभाते दिखेंगे. चलिए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.
Mandala Murders
मंडला मर्डर्स नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई से स्ट्रीम होगी. इसमें सुरवीन चावला, वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और श्रिया पिलगांवकर अहम किरदार निभाते दिखेंगे. शो चरणदासपुर नाम के गांव पर बेस्ड है, जहां एक पुरानी परंपरा से जुड़ी अनुष्ठानिक हत्याओं का एक साजिश का खुलासा होता है. इसका ट्रेलर जबरदस्त था. इस साजिश के पीछे की वजह का खुलासा चौंकाने वाला है.
Rangeen
रंगीन शो को आप प्राइम वीडियो पर 25 जुलाई से देख सकते हैं. इसमें विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा नजर आएंगे. इसकी कहानी एक ऐसे इंसान के आस-पास घूमती है, जिसे अपनी पत्नी से धोखा मिलता है. वह धोखे का बदला लेने के लिए एक बड़ा कदम उठाता है.
Saunkan Saunkanay 2
ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें निमरत खैरा, सरगुन मेहता, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह और एमी विर्क हैं. इसे आप जी5 पर 25 जुलाई से देख सकते हैं. इसकी कहानी एक पति की है, जिसकी दो पत्नी होती है. हालांकि उसकी मां अपने बेटे के लिए एक और पत्नी ले आती है. जिसके बाद दोनों पत्नियां मिलकर उस नयी वाली पत्नी का सामना करती है.
Sarzameen
सरजमीन में काजोल, तारा शर्मा, इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, मिहिर आहूजा ने काम किया हैं. इसकी कहानी एक ऐसे आर्मी ऑफिसर की है जो कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने की कोशिश करती है. इसके लिए वह कोई भी कीमत देने को तैयार है.