OTT This Week: अक्टूबर के पहले वीक में दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेंनमेंट होने वाला है. लिस्ट में तलपति विजय की मूवी गोट है, जिसे दर्शकों से अच्छे रिव्यूज मिले. मूवी को आप अब ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा इस हफ्ते CTRL, सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 भी लिस्ट में शामिल है. शो देखने के लिए अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर लें.
किस ओटीटी पर रिलीज हुई द गोट
तमिल एक्शन-थ्रिलर द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम उर्फ द गोट नेटफ्लिक्स पर 3 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. मूवी में आपको तलपति डबल रोल में दिखेंगे. फिल्म में तलपति के अलावा मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, प्रभु देवा जैसे स्टार्स ने काम किया है. वीकेंड पर पूरी फैमिली के साथ इस मूवी को आप देख सकते हैं.
CTRL कब होगी रिलीज
CTRL एक साइबर-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अनन्या पांडे और विहान मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है. इसे आप नेटफ्लिक्स इंडिया पर आज यानी 4 अक्टूबर से देख सकते हैं. फिल्म में अनन्या, नेला नाम की एक लड़की का रोल प्ले कर रही है.
The Tribe को कहां और कब से ओटीटी पर देंखे
इंफ्लूएंसर अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, आर्याना गांधी, सृष्टि पोरी और अल्फिया जाफरी की द ट्राइब को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 अक्टूबर से देख सकते हैं. अलाना बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन है.
अनुपम खेर की द सिग्नेचर कहां स्ट्रीम होगी
द सिग्नेचर को आप जी5 पर आज यानी 4 अक्टूबर से देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग व्यक्ति की है, जिसकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हो जाती है. उसके इलाज के लिए उस आदमी के पास ज्यादा पैसे नहीं होते. ये एक इमोशनल कहानी है. इसमें महिमा चौधरी, रणवीर शौरी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी ने भी काम किया है.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मानवत मर्डर्स
साई ताम्हणकर की वेब सीरीज ‘मानवत मर्डर्स’ 4 अक्टूबर से सोनी लिव पर रिलीज हो रही है. ये एक मराठी सीरीज है और इसे गिरीश जोशी ने लिखा है. साई के अलावा इसमें मकरंद अनसपुरे, आशुतोष गोवारिकर, सोनाली कुलकर्णी ने काम किया है.
अमर प्रेम की प्रेम कहानी में किस एक्टर ने काम किया है
अमर प्रेम की प्रेम कहानी फिल्म जियो सिनेमा पर 4 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रही है. सीरिज की कहानी दो पुरुषों की जर्नी को दिखाती है. इसमें सनी सिंह और आदित्य सील लीड़ रोल में दिखेंगे.
बिग बॉस 18 कब से शुरू हो रहा
सलमान खान का शो बिग बॉस 18 के शुरू होने में मात्र 2 दिन रह गए है. शो में निया शर्मा, शहजादा धामी और शिल्पा शिरोडकर नजर आएंगी. तीनों का नाम कंफर्म है. बाकी कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम अभी सामने नहीं आए है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर