Akshay Kumar को ‘दोस्त नहीं’ बताने पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- माथा खराब…

Akshay Kumar को लेकर हाल ही में परेश रावल ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'अक्षय दोस्त नहीं, कलीग हैं.' इस स्टेटमेंट के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था, जिसपर अब उन्होंने सफाई दी है.

By Sheetal Choubey | May 9, 2025 8:28 AM
an image

Akshay Kumar को लेकर हेरा फेरी को-स्टार परेश रावल ने हल ही में एक बयान दिया था कि ‘अक्षय कुमार मेरे दोस्त नहीं, कलीग हैं.’ इसके बाद अक्षय के प्रशंशको ने परेश रावल की खूब आलोचना की. इसके बाद अब परेश ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उस बयान पर चुप्पी तोड़ी है. और बताया कि कैसे उनकी बातों को समझा गया है. मालूम हो कि अक्षय कुमार और परेश रावल ने हेरा फेरी, वेलकम, भूल भुलैया जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

परेश रावल ने अक्षय को दोस्त न बोलने पर दी सफाई

परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, ‘माथा खराब हो गया यार। मैंने बस सिंपल कहा था कि वह कलीग हैं. जब आप किसी को दोस्त बोलते हो तो मतलब उनसे आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं और जिनसे आप हफ्ते में कई बार बात करते हैं. इसके अलावा ना तो मैं सोशल हूं और ना ही अक्षय तो एक-दूसरे के साथ पार्टी करना भी पॉसिबल नहीं है. यही वजह है कि मैं उन्हें कलीग बताया. लेकिन लोग पूछने लगे कि क्या हो गया? अरे भाई कुछ नहीं हुआ है.’

क्या अक्षय कुमार ने परेश का इंटरव्यू देखा?

इसपर परेश बोले, ‘नहीं वह काफी कूल हैं. अक्षय और मैंने साथ में 15-20 फिल्मों में काम किया है. वह अच्छे हैं जिन्हें दोस्त बनाया जा सकता है.’ एक्टर ने आगे कहा कि अब वह बोलने में और भी ध्यान रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं अब और ध्यान रखूंगा और सब कुछ अच्छे से बोलूंगा. लोग आपकी बातों का कुछ भी मतलब निकाल लेते हैं. काफी मुश्किल होता है फिर सफाई देना.’

अक्षय संग दोस्ती पर क्या बोले थे परेश रावल?

परेश रावल से जब ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या अक्षय कुमार आपके दोस्त हैं? तो इसपर उन्होंने कहा था, ‘फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं और थिएटर में दोस्त होते हैं. स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं, लेकिन फिल्मों के अंदर कलीग होते हैं. मेरे दोस्त जिन्हें मैं बोल सकता हूं वो ओम पुरी साहब थे, नसीरुद्दीन शाह हैं, जॉनी लीवर हैं. ये हैं जिन्हें मैं दोस्त बोल सकता हूं.’

यह भी पढ़े: Coolie Star Cast Fees: रजनीकांत ने 250 करोड़ से ज्यादा तगड़ी फीस से ढीली की मेकर्स की जेब, नागार्जुन को मिले सिर्फ इतने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version