Paris Olympic 2024: बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न, खुशी से झूमीं मलाइका अरोड़ा

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. उनके जीतते ही सोशल मीडिया पर सेलेब्स उन्हें बधाई देने लगे. आपको बताते हैं किस स्टार ने क्या कहा.

By Divya Keshri | August 9, 2024 7:54 AM
an image

Bollywood Celebs Congratulate Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने मेन्स जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. जैसे ही नीरज ने सिल्वर मेडल जीता, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई देने लगे. विक्की कौशल, आर माधवन, मलाइका अरोड़ा सहित कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. साथ ही हर भारतीय सोशल मीडिया पर उनके नाम पोस्ट लिख रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं किस स्टार ने क्या कहा.

नीरज चोपड़ा को इन सेलेब्स ने दी बधाई

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए उनकी फोटो लगाकर लिखा, “सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस. आप हमेशा हमें गौरवान्वित करते हैं भाई.” वहीं, मलाइका अरोड़ा ने नीरज चोपड़ा का वीडियो क्लिप पोस्ट कर लिखा, “मेरे भारत के लिए यह कितना गर्व का क्षण है. इस ऐतिहासिक पल को मैंने लाइव देखा.” इसके अलावा सनी देओल ने लिखा, पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत और कांस्य पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम पर बहुत गर्व है. गोल्डन मैन नीरज, आप हमारे देश का गौरव हैं, जिसने तिरंगा फहराया है.

Also Read- Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड के साथ तोड़ा रिकॉर्ड

Paris Olympics 2024: पीआर श्रीजेश ने हॉकी को कहा अलविदा, कभी बोर्ड परीक्षा में ग्रेस अंक के लिए शुरू किया था खेलना

रकुल प्रीत सिंह बोली- आपने फिर से कर दिखाया

रणदीप हुड्डा ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए लिखा, आपने अपने लिए बहुत ऊंचा स्टैंडर्डसेट किया है चैपं, कि पेरिस 2024 में भारत का सर्वोच्च पदक सिल्वर भी कम लगता है तुम्हारे लिए. वहीं, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी नीरज की उपलब्धि पर खुशी मनाते हुए लिखा, “वाह! नीरज, आपने फिर से कर दिखाया. अपना दूसरा ओलंपिक पदक हासिल करने के लिए बधाई. भारत गर्व से झूम रहा है.” वहीं, उनकी उपल्बिध पर जैकी भगनानी और एआर रहमान सहित कई अन्य स्टार्स इस जीत का जश्न मना रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version