Pathaan OTT Release: ओटीटी पर मौसम बदलने आ रहा ‘पठान’, जानें कब और कहां देख सकेंगे शाहरुख खान की फिल्म
Pathaan OTT Release: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल निभाया था. शाहरुख खान को चार साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्र थे.
By Divya Keshri | March 21, 2023 9:39 PM
Pathaan OTT Release: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने देश-विदेश में रिकॉर्डतोड़ कमाई. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शक बेताबी से ओटीटी पर इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे. अब किंग खान के चाहने वालों के लिए गुडन्यूज है. मूवी 22 मार्च 2023 को ओटीटी पर रिलीज हो रही है.
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पठान
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल निभाया था. शाहरुख खान को चार साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्र थे. मूवी 25 जनवरी को रिलीज हुई थे और अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते है. जी हां, एक्शन से लबरेज फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली 22 मार्च से देख सकते है.
ओटीटी पर बदलेगा मौसम
अमेजन प्राइम वीडियो ने पठान का पोस्टर शेयर कर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमें मौसम में उथल-पुथल का आभास होता है, आखिर पठान आ रहे हैं! पठान प्राइम पर, 22 मार्च से हिन्दी, तमिल और तेलुगु में. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पार्टी पठान के यहां रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएंगे ही. एक यूजर ने लिखा, पठान आएगा पटाखे भी लाएगा. कई यूजर्स इसपर फायर वाला इमोजी बना रहे है.
पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ आए हैं. फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित है और यशराज फिल्म्स द्वारा बैंकरोल की गई है. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में चौथी किस्त है, और जीरो (2018) के बाद शाहरुख खान की वापसी फिल्म है. फिल्म में सलमान खान ने एक धमाकेदार कैमियो भी किया है. मूवी में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. जॉन अब्राहम प्रतिपक्षी की भूमिका निभाते हैं, जबकि सलमान खान टाइगर फ्रेंचाइजी से टाइगर के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हैं. पठान का संगीत विशाल-शेखर द्वारा रचित है और स्कोर संचित बलहारा और अंकित बल्हारा द्वारा रचित है.