KBC 15 में पटना वाले Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को पढ़ाया गजब का फिजिक्स, जानें फिर क्या बोले बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 15 के एपिसोड में पटना के खान सर आए. खान सर ने अमिताभ बच्चन को फिजिक्स पढ़ाया. जिसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'जिंदगी भर नहीं भूलूंगा, जो अभी आपने सिखाया है.'

By Divya Keshri | April 17, 2024 12:59 PM
an image

KBC 15: अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 के एपिसोड में बिहार के ट्यूटर और यूट्यूबर खान सर और ‘सख्त लौंडा’ यानी जाकिर खान आए. केबीसी में खान सर, जाकिर खान से कहते हैं, ‘ये सख्त हैं तो ये न्यूट्रॉन हो गए हैं. ना इन्हें प्लस से मतलब है और ना ही माइनस से. और हम हो गए प्रोट्रॉन. दोनों एक साथ रहते हैं न्यूक्लियस में. अपनी ओर इशारा करते हुए वो कहते है कि हम प्रोटोन है. आगे खान सर, बिग की ओर इशार करते हुए कहते है कि, उतना ही आप यानी बिग बी माइनस हैं. आप इलेक्ट्रॉन हैं. अब हम चाहेंगे हम आपको खींचे और आप हमें खीचेंगे और दोनों दम लगाएंगे तो दोनों गोल-गोल घूमने लगेंगे. अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘जिंदगी भर नहीं भूलूंगा, जो अभी आपने सिखाया है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version