PK 2: पीके की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद पीके 2 की बारी, सीक्वल रूमर्स पर आमिर खान बोले- एंडिंग के कारण…

PK 2: साल 2014 में रिलीज हुई पीके ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. यही वजह है कि आजकल सोशल मीडिया पर इसकी सीक्वल बनने की चर्चा तेजी थी. अब आमिर खान ने इसपर रिएक्ट किया.

By Ashish Lata | June 9, 2025 6:42 PM
an image

PK 2: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान की पीके को पहली बार बड़े पर्दे पर आए एक दशक से ज्यादा हो गया है. राजकुमार हिरानी की ओर से निर्देशित और साल 2014 की यह ड्रामा बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई. इसमें दर्शकों को ज्ञान के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉमेडी भी मिली. अब इसके सीक्वल को लेकर चर्चा तेज है. खुद आमिर खान ने इसका जवाब दिया है.

क्या दर्शकों को फिर से देखने को मिलेगा पीके 2, आमिर खान ने दिया जवाब

आमिर खान ने ब्लॉकबस्टर के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चा को संबोधित किया. उन्होंने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा, “पीके 2 की संभावना? नहीं, निर्देशक राजकुमार हिरानी और मैंने इस पर कभी चर्चा नहीं की है. मुझे पता है कि फिल्म की एंडिंग के कारण अफवाहें थीं, लेकिन हम बस उसका मजा ले रहे थे. हमारे पास कभी कोई वास्तविक योजना नहीं थी. पीके 2 बनाने की कोई योजना नहीं है.”

पीके में ये स्टार्स हैं मौजूद

पीके को राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी ने लिखा था और राजकुमार हिरानी फिल्म्स और विनोद चोपड़ा फिल्म्स के प्रोडक्शन बैनर के तहत हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की ओर से संयुक्त रूप से निर्मित किया गया था. इसमें आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, ​​सौरभ शुक्ला और संजय दत्त जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था. पीके 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान

इस बीच, आमिर खान इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म, सितारे जमीन पर के प्रमोशन में बिजी है, जो 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. यह लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर की बड़े पर्दे पर वापसी का प्रतीक है. सितारे जमीन पर एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो आर.एस. प्रसन्ना की ओर से निर्देशित और आमिर खान और अपर्णा पुरोहित की ओर से निर्मित है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड हिट या फ्लॉप, अक्षय कुमार की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version