Priyanka Chopra Net Worth: बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ बनी भारत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Priyanka Chopra Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म 'SSMB29' साइन की है. इसी के साथ वह भारत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. ऐसे में आइए बताते हैं उनकी फीस और नेट वर्थ.

By Sheetal Choubey | January 31, 2025 3:02 PM
an image

Priyanka Chopra Net Worth: बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ काफी समय से भारतीय सिनेमा से दूर हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस साल 2019 में आई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में देनजर आई थीं. अब 6 साल बाद वह बड़े बजट पर तैयार हो रही बॉलीवुड फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म ‘SSMB29’ साइन की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस ली है, जिसके बाद वह भारत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. ऐसे में आइए बताते हैं उनकी फीस. साथ ही प्रियंका चोपड़ा की नेट वर्थ पर भी एक नजर डालते हैं.

राजामौली की फिल्म के लिए वसूली मोटी फीस

प्रियंका चोपड़ा ने एसएस राजामौली की फिल्म ‘SSMB29’ के लिए बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 करोड़ रुपये फीस चार्ज किए हैं. इतनी मोटी फीस के के साथ देसी गर्ल भारत की सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण और तीसरे नंबर पर कंगना रनौत का नाम शामिल है. दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के लिए 15 से 30 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. जबकि, कंगना एक फिल्म के लिए 15 से 27 करोड़ चार्ज करती हैं.

प्रियंका चोपड़ा की नेट वर्थ

प्रियंका चोपड़ा के नेट वर्थ की बात करें तो प्रियंका की कुल संपत्ति लगभग 620 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कमा लेती हैं. फिल्मों के अलावा वह सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पोस्ट से भी अच्छा खासा कमा लेती हैं. वह एक पोस्ट के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. साथ ही एक्ट्रेस विज्ञापन के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. प्रियंका चोपड़ा के पास एक प्राइवेट जेट भी है. यही नहीं एक्ट्रेस का अमेरिका में 238 करोड़ रुपये का घर भी है, जिसमें एक आलीशान गार्डन एरिया, ओपन स्वीमिंग पूल है. साथ ही मुंबई में भी उनके पास दो आलीशान घर हैं, जिनकी कीमत लगभग 8-8 करोड़ रुपये है. इसके अलावा गोवा में बागा बीच के पास उनकी लगभग 20 करोड़ की प्रॉपर्टी है.

देसी गर्ल का कार कलेक्शन

प्रियंका चोपड़ा के पास शानदार कार कलेक्शन भी है. इनमें 1.1 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस क्लास, मर्सिडीज के कई मॉडल, पोर्श, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू 5 और 2.5 करोड़ की रोल्स राॅयस जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Preity Zinta Net Worth: 50 साल की प्रीति जिंटा हैं करोड़ों की मालकिन, मुंबई से लॉस एंजेलिस तक फैली हैं प्रॉपर्टी, जानें नेट वर्थ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version