प्रियंका चोपड़ा 18 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं, बिकिनी के साथ बिन्दी लगाए देसी गर्ल ने शेयर किया ये लुक
Priyanka Chopra bikini photo: प्रियंका चोपड़ा अपनी पुरानी फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो काफी यंग दिख रही है. ये तसवीर उन्होंने 18 साल की उम्र में क्लिक करवाई थी. इसपर उनके पति निक जोनस का कमेंट आया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 9:17 AM
Priyanka Chopra bikini photo: प्रियंका चोपड़ा हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ नया फैंस के लिए पोस्ट करती रहती हैं. प्रियंका कभी शूटिंग तो कभी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तसवीरें पोस्ट करने से पीछे नहीं हटती. एक्ट्रेस ने अब अपनी थोब्रैक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बिकिनी में दिख रही है. इसपर उनके पति निक जोनस, रणवीर सिंह का कमेंट आया है, जो फैंस को ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
प्रियंका चोपड़ा की बिकिनी फोटो
प्रियंका चोपड़ा कई बार बिकिनी में फोटोज पोस्ट कर चुकी है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि इस तसवीर में क्या नया है. दरअसल, देसी गर्ल की ये फोटो तब की है जब वो 18 साल की है. अब वो 39 साल की है. ये तसवीर मालदीव में ली गई थी, जिसमें वो ब्राउन स्विमसूट पहने दिखी. एक पेड़ के नीचे खड़ी होकर वो पोज देती नजर आई.
रणवीर सिंह का कमेंट
इस तसवीर में प्रियंका चोपड़ा काफी यंग और खूबसूरत दिख रही है. उनके बाल खुले है और उन्होंने एक बिन्दी और हाथों में ब्लैक चूड़ियां पहनी है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सिरसा नवंबर 2000, पेश कर रही हूं अपना 18 साल पुराना स्मोल्डर. इसपर कमेंट करते हुए उनके पति निक जोनस ने फायर इमोजी बनाया. रणवीर सिंह ने लिखा Bruhhh. इसके रिप्लाई में एक्ट्रेस ने लिखा, Budddyyy.
लॉस एंजिल्स में रहती है प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ लॉस एंजिल्स में रह रही हैं. फिलहाल एक्ट्रेस एक ज्वैलरी ब्रांड के ब्रांड एंडोर्समेंट में व्यस्त है. वह बुलगारी की ब्रांड एंबेसडर बनीं है. इस दौरान एक्ट्रेस ने हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे और ब्लैक पिंक सिंगर लीसा संग सेल्फी शेयर किया था.
फरहान अख्तर के साथ प्रियंका चोपड़ा एक फिल्म कर रही है, जिसका नाम जी ले जरा है. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट है. इसके अलावा उनके पास हॉलीवुड के प्रोजेक्ट भी है. वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही है. इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी अगले साल रिलीज होगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.