Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी सफलता का श्रेय सिर्फ एक इंसान…

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की सक्सेस को लेकर एक्टर ने बात की.

By Divya Keshri | December 8, 2024 1:02 PM
feature

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. तीन दिन में ही फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी हिंदी के साथ-साथ तमिल, हिंदी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हुई है. फिल्म की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार बी ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दर्शकों के प्यार और सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया.

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 की सफलता पर कही ये बात

यूट्यूब पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण किया गया. दर्शकों का प्यार देखकर अल्लू अर्जुन काफी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ”थैंक्यू इंडिया. मैं पूरे देश में रहने वाले सभी लोगों और दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों को इस फिल्म की अभूतपूर्व सफलता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. थैंक्यू. एक्टर ने कहा, मैं एक चीज कहना चाहता हूं कि पूरी सफलता का श्रेय सिर्फ एक इंसान सुकुमार को जाता है. वह इंसान मेरे साथ बैठा हुआ है. ये सिर्फ उसका प्यार है जिसकी वजह से मेरे प्रदर्शन के लिए मुझे इतनी सारी तारीफ मिल रही है.”

‘पुष्पा: द रैम्पेज’ को लेकर अपडेट

अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा 2 के अभूतपूर्व परफॉर्मेंस को लेकर कहा, थैंक्यू पूरे देश को, इतना प्यार देने के लिए. गौरतलब है कि पुष्पा 2 साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-द राइज का सीक्वल है. अब फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा, जिसका नाम ‘पुष्पा: द रैम्पेज’ होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू होने में कम से कम चार साल लगेंगे. कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा: द रैम्पेज’ की शूटिंग 2028 या 2029 में शुरू होने की उम्मीद है. विजय देवरकोंडा कथित तौर पर तीसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगे.

Also Read- Pushpa 2: राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 का किया रिव्यू, कहा- अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार को ऐसे निभाया…

Also Read- Pushpa 2 Twitter Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ FLOP होगी या HIT? जानें क्या बोल रही पब्लिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version