Pushpa 2 Movie Review: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल गुरुवार यानी 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है. पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग ने भारत में पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज की गई है. फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं.
पुष्पा 2 का रिव्यू
क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने पुष्पा 2 का रिव्यू करते हुए एक्स पर लिखा, ”अल्लू अर्जुन ने सुकुमार के इस मास कमर्शियल टेम्पलेट में अपने रॉ और रस्टिक परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है. पुष्पा 2 द रूल को फहद फासिल का सपोर्ट मिला, जिन्हें उनकी एक्टिंग के लिए तारीफ मिलनी चाहिए. रश्मिका मंदाना आवश्यक स्वाद जोड़ती है. ओवरऑल एक एंटरटेनर फिल्म पूरे दर्शकों के लिए.”
#Pushpa2 : ⭐⭐⭐⭐
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 4, 2024
TERRIFIC #Pushpa2Review:#AlluArjun stole the show completely with his raw and rustic performance in this mass commercial template by Sukumar. #Pushpa2TheRule is highly supported by #FahadhFaasil who deserves an applause for his acting.… pic.twitter.com/MfTF9XPE5S
उमैर संधू ने फिल्म को लेकर कही ये बात
ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने पुष्पा 2 देखने के बाद इसका रिव्यू करते हुए एक्स पर लिखा, ”ये पूरी तरह से पैसा वसूल मूवी है, सीटी मार-एंटरटेनर जिसे सब पसंद करेंगे. बॉक्स ऑफिस पर मूवी कई रिकॉर्ड तोड़ेगी और इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म होगी.” उन्होंने लिखा, ”अल्लू अर्जुन जबरदस्त है. उनका एक्शन टॉप क्लास है कॉमिक टाइमिंग बिल्कुल परफेक्ट है. एक और नेशनल अवॉर्ड विनिंग. रश्मिका मंदाना ने अच्छा काम किया है और फहद फासिल ने शो का लाइमलाइट चुरा लिया है. क्लाइमैक्स यूएसपी है और इंटरवल होश उड़ा देगा.”
First Detail Review #Pushpa2 : It comes across as a paisa vasool, seeti-maar entertainer which will be loved by classes and masses alike. At the box office, the film will break records and emerge as the biggest hit of the year so far.
— Umair Sandhu (@UmairSandu) December 3, 2024
🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/ElKW30KYBS
तरण आर्दश ने फिल्म को दिए इतने स्टार
वहीं, तरण आर्दश ने एक्स पर लिखा, ”मेगा ब्लॉबबस्टर. वाइल्डफायर एंटरटेनर. सॉलिड फिल्म सभी मायनों में. सारे अवॉर्ड अल्लू अर्जुन के लिए. वह बहुत शानदार है. सुकुमार एक जादूगर है. बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है. तरण आर्दश ने साढ़े चार स्टार फिल्म को दिया है.”
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर