Pushpa 2 OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, मिलेगा 23 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज देखने
Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के सामने कोई मूवी टिक नहीं पाई. बेबी जॉन, फतेह, मुफासा का अल्लू अर्जुन की फिल्म के सामने दम निकल गया. अब पुष्पा 2 ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.
By Divya Keshri | January 28, 2025 7:47 AM
Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म को रिलीज हुओ 54 दिन हो गए है, लेकिन फिर भी इसे देखने के लिए अभी तक दर्शक सिनेमाघर आ रहे हैं. मूवी में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म को कई सेलेब्स और समीक्षकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया. ओटीटी पर फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में यूजर्स जानना चाहते हैं. हालांकि अब इससे जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है.
ओटीटी पर जल्द आ रही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2
पुष्पा 2: द रूल अब ओटीटी पर जल्द आने वाला है. ये हम नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक घोषणा करते हुए फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, द मैन. मिथ. द ब्रांड. पुष्पा का राज शुरू होने वाला है. पुष्पा 2- रीलोडेड वर्शन को 23 मिनट के अतिरिक्त फुटेज के साथ नेटफ्लिक्स पर देखें. साथ ही ये भी बताया गया कि ये नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगा. हालांकि हिंदी दर्शकों को इसे ओटीटी पर देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. मेकर्स ने इसके हिंदी रिलीज को लेकर कुछ अपडेट नहीं दिया है. फिलहाल फैंस को वेट करना होगा.
The man. The myth. The brAAnd 🔥 Pushpa’s rule is about to begin! 👊 Watch Pushpa 2- Reloaded Version with 23 minutes of extra footage on Netflix, coming soon in Telugu, Tamil, Malayalam & Kannada! pic.twitter.com/ZA1tUvNjAp
सुकुमार की ओर से निर्देशित पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों से ज्यादा टिक गया. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दुनिया भर में 1738.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. यह मूवी साल 2024 की सबस् ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.