Pushpa 2: रिलीज से पहले ही सुनामी लेकर आई ‘पुष्पा 2’, फिल्म का प्री-रिलीज कलेक्शन जान घूम जाएगा दिमाग

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. फिल्म 6 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

By Divya Keshri | October 23, 2024 2:46 PM
feature

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2: द रूल के रिलीज पर फैंस नजरें लगाए बैठे है. पुष्पा: द राइज की जबरदस्त सफलता के बाद से ही इसके सीक्वल ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है. वहीं, निर्देशक सुकुमार की फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की मूवी ने 1085 करोड़ रुपये का टोटल प्री-रिलीज कलेक्शन अपने नाम कर लिया है.

पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले कमा डाले इतने करोड़

पुष्पा 2: द रूल के रिलीज होने में सिर्फ 1.5 महीने बचे हुए है. फिल्म 6 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अल्लू अर्जुन पुष्पा 2: द रूल के साथ एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज है. रिलीज से पहले मूवी ने 1085 करोड़ का बड़ा कलेक्शन अपने नाम कर कई रिकॉर्ड़ तोड़ डाले है. रिपोर्ट्स की मानें तो, थिएट्रिकल राइट्स को 640 करोड़ में बेचा गया है और नेटफ्लिक्स ने डिजिटल डील को 275 करोड़ में इसे राइट्स खरीद लिए हैं.

जानें फिल्म का ओवरऑल प्री-रिलीज बिजनेस

पुष्पा 2: द रूल के ओवरऑल प्री-रिलीज बिजनेस की बात करें तो, सबसे ज्यादा बिजनेस आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुआ है. मूवी ने दोनों जगह में 220 करोड़, उत्तर भारत में 200 करोड़, तमिलनाडु में 50 करोड़, कर्नाटक में 30 करोड़, केरल में 20 करोड़ और विदेशी बाजारों में 140 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, म्यूजिक राइट्स को 65 करोड़ और सैटेलाइट राइट्स को 85 करोड़ में बेचा गया हैं. निर्देशक सुकुमार ने अपने नॉन-थियेट्रिकल राइट्स से 425 करोड़ कमा डाले हैं. बता दें कि फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल एक बार फिर से नजर आएंगे.

Also Read- Pushpa 2 Vs Chhaava: 6 दिसंबर को होगा बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा क्लैश, क्या विक्की के स्टारडम के आगे झुकेगा पुष्पराज 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version