Pushpa 2: अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस हुए क्रेजी, प्रीमियर के दौरान भगदड़, 1 महिला की मौत, भीड़ में दबा बच्चा
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 आज रिलीज हो गई है. अल्लू अर्जुन ने पुष्प राज के रूप में वापसी की. हालांकि हैदराबाद में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला की जान चली गई.
By Divya Keshri | December 5, 2024 7:50 AM
Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज फाइनली मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सिनेमाघरों में फैंस का उत्साह देखने लायक है. सिनेमा हॉल के बाहर अल्लू अर्जुन के आदमकद कटआउट लगाए गए हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है. इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है. हैदराबाद में फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक महिला की जान चली गई.
‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर पर भगदड़
दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में बुधवार को एक महिला अपने पति और बच्चे के साथ मूवी स्क्रीनिंग में शामिल हुई. उस थिएटर में एक्टर अल्लू अर्जुन अपने फैंस से मिलने आए थे. इस दौरान जब मूवी देखने के बाद वह महिला अपने परिवार के साथ थिएटर से बाहर निकल रही थी, तब भगदड़ मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को देखने के लिए फैंस एक-दूसरे को धक्का देने लगे. इस भगदड़ में उस महिला की मौत हो गई और बच्चा घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत गंभीर है.
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun arrives at Sandhya theatre in Hyderabad for the premiere show of his film 'Pushpa 2: The Rule'. pic.twitter.com/Pkzra7Y1ja
#WATCH | Telangana: Fans of actor Allu Arjun thronged the Sandhya theatre in Hyderabad ahead of the premiere show of his film 'Pushpa 2: The Rule' tonight. Police resorted to mild lathicharge to control the crowd. pic.twitter.com/jhRvfB7D3m
रश्मिका मंदाना ने ‘पुष्पा 2‘ से जुड़ी कुछ तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. फोटोज में ये बीटीएस तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पुष्पा 2’ कल रिलीज हो रही है और अभी मैं इमोशन से भरी हुई हूं. पूरी टीम के साथ मुझे ऐसे किसी फिल्म के लिए पर्सनली जुड़ते देखना काफी अच्छा है. मैंन कभी भी पहले किसी प्रोजेक्ट को अपनी भावनाओं पर प्रभाव नहीं डालने दिया. आज फिल्म के रिलीज से पहले मै ऐसी भावनाओं महसूस कर रही हूं, जो मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया है.