पुष्पा 2: द रूल की सफलता पर राम गोपाल वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स पर पुष्पा 2: द रूल को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म डब तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 है. बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा हिंदी फिल्म एक्टर तेलुगु अल्लू अर्जुन है, जो हिंदी नहीं बोल सकता. तो अब यह पैन इंडिया नहीं है, बल्कि यह तेलुगु इंडिया है.
‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन के लिए श्रेयस तलपड़े ने दी अल्लू अर्जुन को आवाज
‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन के लिए श्रेयस तलपड़े ने अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर के लिए अपनी आवाज दी है. इंडिया टुडे से बातचीत में श्रेयस ने कहा, ”अगर उन्होंने इस तरह से काम नहीं किया होता, तो मैं अपने पार्ट को जस्टिफाई नहीं कर पाता. स्क्रीन पर आप जो देखते हैं, वह काफी आकर्षक है और उसने ही मुझे अपना बेस्ट देने के लिए मोटिवेट किया. ये बहुत कम होता है कि सीक्वल ओरिजिनल फिल्म से बेहतर हो और पुष्पा इसका एक उदाहरण है.” ‘पुष्पा 2’ ने चार दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 529.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म ने 745- 765 करोड़ का कर लिया है.
Also Read- Pushpa 2 Collection Day 4: पुष्पा 2 फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, 4 दिनों में कमा डाले इतने करोड़, दुनियाभर में किया 700 का आंकड़ा पार
Also Read- Pushpa 2: राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 का किया रिव्यू, कहा- अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार को ऐसे निभाया…