Pushpa 2: फायर नहीं, वाइल्डफायर है पुष्पा 2, बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन भी तहलका मचा रही फिल्म, जानें टोटल कमाई
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 24: सुकुमार निर्देशित टॉलीवुड फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने मुफासा, वनवास और बेबी जॉन की हालत खराब कर दी. फिल्म ने 24वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई की.
By Divya Keshri | December 29, 2024 7:45 AM
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 24: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सुकुमार की ओर से निर्देशित फिल्म पुष्पा 2: द रूल ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने अपने रिलीज के 24वें दिन भी खूब सारे नोट छापे. पुष्पा 2 के सामने वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ और ‘मुफासा: द लायन किंग’ टिक नहीं पाई. फिल्म ने शनिवार को डबल डिजिट में कमाई की. चलिए आपको हर दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
पुष्पा 2: द रूल ने 24वें दिन पार किया ये आंकड़ा
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने शुक्रवार को 9.05 करोड़ की कमाई की थी. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने शुक्रवार की कमाई को आसानी से पार कर लिया. चौथे शनिवार को मूवी ने 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की. टोटल कमाई अबतक फिल्म ने 1141.35 का कलेक्शन कर लिया है.