Pushpa 2 Trailer Review: फ्लॉवर नहीं वाइल्ड फायर है ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, फैंस ने कहा- बवाल है ये…

Pushpa 2 Trailer Review: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

By Sheetal Choubey | November 17, 2024 9:33 PM
feature

Pushpa 2 Trailer Review: अल्लू अर्जुन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर आज 17 नवंबर, को फाइनली रिलीज हो गया है. इस धमाकेदार 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में भरपूर एक्शन, ड्रामा और जबरजस्त डायलॉग्स का शानदार तड़का देखने को मिल जाएगा, जिसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगला, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में देख सकते हैं. अब इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए बताते हैं उनका क्या कहना है.

फैंस का रिएक्शन जानने से पहले यहां देखें ट्रेलर-

ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक ने लिखा, ‘बवाल है ये ट्रेलर’, दूसरे ने लिखा, ‘नेशनल नहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी है पुष्पा’. तीसरे ने लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस हिला डालेगा, झुकेगा नहीं साला.’

कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2: द रूल’?

‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है. वहीं, निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने किया है. जबकि, म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

कहां देखें पुष्पा: द राइज?

अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ को देखने से पहले इसके पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ को समझना जरूरी है. ऐसे में आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read: Pushpa 2 Trailer Out: पुष्पा मतलब ट्रेंड, सामने आया अल्लू अर्जुन की फिल्म का धांसू ट्रेलर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version