Radhika Apte Networth: ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्वीन हैं अक्षय कुमार की ये हीरोइन, 1 फिल्म का चार्ज करती हैं करोड़ो रुपए
Radhika Apte Networth: सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपनी बेबी बंप की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को हैरान कर दिया है. बता दें कि एक्ट्रेस ने कई सीरीज में शानदार अभिनय से 'क्वीन ऑफ ओटीटी' का खिताब अपने नाम किया है.
By Sheetal Choubey | October 18, 2024 12:18 PM
Radhika Apte Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में अपना बेबी बंप फ्लांट करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस पिक्चर में वह ब्लैक ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई हिंदी, तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह बहुत सी वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस को ‘क्वीन ऑफ ओटीटी’ का टैग दिया गया है.
राधिका आप्टे का नेटवर्थ
राधिका आप्टे घोल और सेक्रेड गेम्स जैसी सेरी के लिए मशहूर हैं. इसके साथ ही राधिका ओटीटी प्लेटफॉर्म की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपनी एक फिल्म का चार करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. वहीं, एक्ट्रेस लगभग 66 करोड़ रुपये संपति की मालकिन हैं. राधिका फिल्मों के अलावा मॉडलिंग असाइनमेंट से भी कमाती हैं. एक्ट्रेस का लंदन में एक अपार्टमेंट और मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान घर है. इसके अलावा, एक्ट्रेस के पास लग्जरी कार्स का कलेक्शन है, जिनमें BMW X2, वोक्सवैगन टिगुआन और ऑडी A4 शामिल हैं.
राधिका आप्टे की फिल्में
राधिका आप्टे सीरीज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस लस्ट स्टोरीज, कबाली, अंधाधुन, बदलापुर, फोबिया, फॉरेंसिक, द वेडिंग गेस्ट और पैड मैन जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. बता दें कि साल 2018 में आई पैड मैन में एक्ट्रेस ने सुपरस्टार अक्षय कुमार के ऑपोजिट काम किया था.
राधिका आप्टे का पति कौन है?
राधिका आप्टे ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को शोक कर दिया है और वह बस यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर राधिका आप्टे ने किस से शादी की है. तो बता दें कि एक्ट्रेस के पति का नाम बेनेडिक्ट टेलर है, जो एक पॉपुलर ब्रिटिश सिंगर हैं. दोनों ने साल 2012 में शादी की और अब जल्द ही वे पेरेंट्स बनने वाले हैं.