Raid 2: थियेटर तक नहीं पहुंचीं अजय देवगन की ये फिल्में, पीछे की कहानी बेहद चौंकाने वाली

Raid 2 Ajay Devgn: अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसमें सिंघम से लेकर गोलमाल, शैतान और दृश्यम शामिल है. आज उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी रेड 2 रिलीज हुई है. जिसकी चर्चा चारो ओर है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि अजय की कुछ मूवीज ऐसी भी है, जो शुरू तो हुई, लेकिन कभी रिलीज नहीं हो सकी.

By Ashish Lata | May 1, 2025 12:27 PM
feature

Raid 2 Ajay Devgn: अजय देवगन इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर चर्चा में हैं. साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिव्यू मिला. सीक्वल में एक्टर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में घरों में छापेमारी करते नजर आएंगे. अजय ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसकी वजह से उनके पास हमेशा पाइपलाइन में कई मूवीज रहते हैं. हालांकि एक्टर की कुछ फिल्में ऐसी भी थीं, जिन्हें मेकर्स लगभग तैयार कर चुके थे. बावजूद इसके वो आज तक रिलीज नहीं हो पाई हैं.

अजय देवगन की गिरवी नहीं हो पाई रिलीज

साल 1992 में फिल्म निर्माताओं ने अजय देवगन संग एक फिल्म की घोषणा की थी, जिसका नाम ‘गिरवी’ था. मूवी की शूटिंग कुछ दिनों तक चली, लेकिन बाद में किसी कारणवश इसे रोक दिया गया. इस फिल्म में अजय के साथ पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थीं.

अशोका

अजय देवगन की दूसरे फिल्म, जो कभी रिलीज न हो सकी, वह अशोका है. इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था और अभिनेता का लुक भी सामने आया. बताया जाता है कि फिल्म बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन अज्ञात कारणों से इसे आज तक रिलीज नहीं किया गया है.

काला पानी

साल 1993 था और अजय अभिनीत फिल्म ‘काला पानी’ की घोषणा की गई थी. इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट करने वाले थे. कहा जाता है कि फिल्म को लेकर निर्माताओं और अभिनेताओं के बीच काफी चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में इसपर कोई काम नहीं हुआ और इसकी रिलीज की सारी संभावनाएं खत्म हो गईं.

सिंगर

सुनील अग्निहोत्री के निर्देशन में एक फिल्म की घोषणा की गई थी, जिसमें अजय देवगन एक सिंगर के रूप में नजर आने वाले थे और फिल्म का नाम भी ‘सिंगर’ रखा गया था. हालांकि, फंड की कमी के कारण फिल्म पूरी नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Opening Day Collection: ओपनिंग डे पर छाई अजय देवगन की ‘रेड 2’, तोड़े ये रिकॉर्ड?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version