Raid 2 Box Office: 120 करोड़ के बजट में बनी रेड 2 ने 47वें कितनी कमाई की? ब्लॉकबस्टर या फुस्स, वर्ल्डवाइड कैसा रहा कलेक्शन, जानें

Raid 2 Box Office: एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है. 1 मई को रिलीज हुई इस मूवी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. रिलीज के 47वें दिन फिल्म ने कितना कमा लिया, आपको बताते हैं. साथ ही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी आपका बताते हैं.

By Divya Keshri | June 17, 2025 8:15 AM
an image

Raid 2 Box Office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फिल्म रेड 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ देखने को मिली. समीक्षकों से मूवी को अच्छा रिस्पांस मिला और फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई भी की. रेड 2 साल 2018 में रिलीज हुई रेड का सीक्वल है. रेड में इलियाना डिक्रूज थी, जबकि रेड 2 में उनकी जगह वाणी कपूर ने ले लिया था. फिल्म रिलीज के 47वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. चलिए आपको बताते हैं कितने करोड़ फिल्म ने अपने खाते में बटोर लिए.

रेड 2 का कलेक्शन

sacnilk के मुताबिक, राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित रेड 2 ने 47वें दिन 0.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म का नेट कलेक्शन अब 173.12 करोड़ हो गए. वर्ल्डवाइड कलेक्शन का बीत करें तो मूवी ने 236.9 करोड़ की कमाई कर ली. हालांकि रेड 2 की कमाई इससे ज्यादा थोड़ी ही बढ़ सकती है क्योंकि इन दिनों सिनेमाघरों में हाउसफुल 5 ने कब्जा किया हुआ है.

रेड 2 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • Raid 2 Week 1: 95.75 करोड़
  • Raid 2 Week 2: 40.6 करोड़
  • Raid 2 Week 3: 20.5 करोड़
  • Raid 2 Day 23: 1 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Day 24: 1.85 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Day 25: 2.4 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Day 26: 0.75 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Day 27: 0.85 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Day 28: 0.7 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Day 30: 0.6 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Day 31: 1.15 करोड़
  • Raid 2 Day 32: 1.61 करोड़
  • Raid 2 Day 33: 0.55 करोड़
  • Raid 2 Day 34: 0.42 करोड़
  • Raid 2 Day 35: 0.1 करोड़
  • Raid 2 Day 36: 0.4 करोड़
  • Raid 2 Day 37: 0.15 करोड़
  • Raid 2 Day 38: 0.35 करोड़
  • Raid 2 Day 39: 0.5 करोड़
  • Raid 2 Day 40: 0.22 करोड़
  • Raid 2 Day 41: 0.19 करोड़
  • Raid 2 Day 42: 0.18 करोड़
  • Raid 2 Day 43: 0.17 करोड़
  • Raid 2 Day 44: 0.12 करोड़
  • Raid 2 Day 45: 0.3 करोड़
  • Raid 2 Day 46: 0.47 करोड़
  • Raid 2 Day 47: 0.12 करोड़

नेट कलेक्शन- 173.12 करोड़

यह भी पढ़ें– Golmaal 5: रोहित शेट्टी-अजय देवगन की वापसी से हिलेगा बॉक्स ऑफिस, गोलमाल 5 में मिलेगा कॉमेडी का डबल डोज, जानें कास्ट के बारे में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version