Raid 2 Box Office: ब्लॉकबस्टर की राह पर अजय देवगन की रेड 2, इन टॉप फिल्मों के रिकॉर्ड को पलभर में तोड़ा

Raid 2 Box Office: अजय देवगन और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि पहले वीकेंड में ही यह 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. अभी तक मूवी का कलेक्शन 49 करोड़ हो गया है. आइये जानते हैं इसने किन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

By Ashish Lata | May 4, 2025 7:26 AM
feature

Raid 2 Box Office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित यह क्राइम थ्रिलर दर्शकों का दिल जीत रही है. इसने ओपनिंग डे पर ही भारत में 19.25 करोड़ की कमाई के साथ धमाकेदार शुरुआत की. महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की छुट्टी ने इसके कलेक्शन को थोड़ा बढ़ावा दिया. आइये जानते हैं अब तक इसने किन मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

रेड 2 ने अब तक कमाए इतने करोड़

संजय दत्त की भूतनी, नानी की हिट 3 और सूर्या की रेट्रो से मिले टक्कर के बावजूद रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. वर्ल्डवाइड इसने अभी तक 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जल्द ही ये 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. sacnilk के अनुसार रेड 2 ने पहले दिन 19.25 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन 12.15 रहा. वीकेंड यानी शनिवार को इसकी कमाई में जोरदार उछाल देखा गया और इसने 18 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 49.25 करोड़ हो गया.

रेड 2 ने इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

रेड 2 के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म ने आजाद (4.05 करोड़), मैदान (19.55 करोड़), दृश्यम (23.05 करोड़), बोल बच्चन (43.10 करोड़), सिंघम (30.98 करोड़), रेड (41.01 करोड़) और गोलमाल-3 ( 33.58 करोड़) जैसी फिल्मों के पहले वीकेंड कलेक्शन को पछाड़ दिया है. यही नहीं इसने 3 इडियट्स और बाजीराव मस्तानी जैसी मूवीज को भी पछाड़ा.

रेड 2 के बारे में

रेड 2 में अजय देवगन एक बार फिर निडर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापस आ गए हैं. वह रितेश देशमुख के किरदार राजनेता दादा मनोहर भाई के साथ भिड़ते हैं. वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और रजत कपूर ने कलाकारों की भूमिका को और बेहतर बनाया है. मनोरंजक कहानी और जबरदस्त थ्रिलर ने दर्शकों को बांधे रखा है. इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version