Raid 2 Box Office Collection Day 20: ‘रेड 2’ हिट या फ्लॉप? कमाई के आंकड़ों ने खोली पोल, जानें 20वें दिन का कलेक्शन
Raid 2 Box Office Collection Day 20: अजय देवगन की 'रेड 2' ने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 40.6 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि अब इसकी रफ्तार धीमी हुई है. 20वें दिन की कमाई दर्शकों को हैरान कर देगी. आइए आपको टोटल कलेक्शन के बारे में बातते हैं.
By Divya Keshri | May 20, 2025 10:10 AM
Raid 2 Box Office Collection Day 20: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ छाई हुई है. 1 मई को फिल्म रिलीज हुई थी और इसने पूरे दुनियाभर में अबतक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 19.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. अब फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं. आइए आपको बताते हैं 20वें दिन फिल्म के हिस्से में कितने करोड़ आए.
20वें दिन हुई रेड 2 की स्पीड हुई धीमी
रेड 2 की कहानी, दमदार अभिनय और रोमांचक सीक्वेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता हासिल की है. पहले वीक में मूवी ने 95.75 करोड़ रुपये, दूसरे वीक में 40.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि अब फिल्म की स्पीड बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी हो गई है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अपकमिंग वीकेंड में मूवी की कमाई में इजाफा होगा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रेड 2 ने 20वें दिन अभी तक करीब 0.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़े शाम तक चेंज हो सकते हैं. टोटल कलेक्शन मूवी ने 151.63 करोड़ का कर लिया है.