Raid 2 Box Office Collection Day 22: 22 दिन बाद ‘रेड 2’ की सच्चाई आई सामने, हिट का टैग या फ्लॉप की मुहर?
Raid 2 Box Office Collection Day 22: फिल्म ‘रेड 2’ तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने लागत निकाल ली है. अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ने 22वें दिन कितनी कमाई की, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | May 22, 2025 10:32 AM
Raid 2 Box Office Collection Day 22: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला. टिकट खिड़की पर अभी तक लोगों की भीड़ दिख रही है और इस वजह से ये तगड़ी कमाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 90 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अपने बजट का लागत निकाल लिया है. इसे रिलीज हुए 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. आइए आपको 22 दिन का आंकड़ा बताते हैं.
‘रेड 2’ ने 22वें दिन कितनी कमाई की
फिल्म ‘रेड 2’ को इन दिनों टॉम क्रूज की लेटेस्ट रिलीज फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 दे रही है. हाल ही में मिशन इम्पॉसिबल 8 रिलीज हुई है और इसका असर रेड 2 पर पड़ रहा है. छावा के बाद रेड 2 ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 22वें दिन फिल्म ने अभी तक 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शाम तक ये डाटा अपडेट हो जाएगा. अबतक नेट कलेक्शन फिल्म ने 155.02 करोड़ रुपये का कर लिया है.