Raid 2 Box Office Collection Day 24: अजय देवगन की रेड 2 ने उड़ाए होश, 24वें दिन भी कमाई जारी, जानें टोटल कलेक्शन
Raid 2 Box Office Collection Day 24: रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर हार नहीं मानी है और अभी भी कमाई कर रही है. राजकुमार राव की फिल्म भूल चुक माफ और सुनील शेट्टी की मूवी केसरी वीर के सामने भी अजय देवगन की फिल्म खड़ी है. आइए आपको 24वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | May 24, 2025 2:04 PM
Raid 2 Box Office Collection Day 24: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ थिएटर्स में 24 दिन बाद भी सिनेमाघरों में बनी हुई है. फिल्म ने दुनायभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि दूसरी तरफ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया. राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म की कमाई में अब भारी गिरावट आ गई है. कछुए की चाल से ये बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है. इसके अलावा नयी रिलीज हुई फिल्में भूल चुक माफ और केसरी वीर के सामने रेड 2 कमाई और कम हो गई है. आइए आपको 24वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
‘रेड 2’ का 24वें दिन का कलेक्शन
फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन ने वाणी कपूर के साथ रोमांस किया है. वाणी मूवी में उनकी पत्नी के रोल में दिखी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 24वें दिन फिल्म ने लगभग 0.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके आंकड़े में शाम तक फेरबदल हो सकते हैं. नेट कलेक्शन मूवी ने करीब 157.98 करोड़ रुपये का कर लिया है. इस बीच फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि मूवी नेटफिल्क्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक आफिशियली तौर पर मेकर्स ने इस बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है.