Raid 2 Box Office Collection Day 33: 33वें दिन अजय देवगन की ‘रेड 2’ हिट या फ्लॉप, रेंगती दिखी कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 33: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर 'रेड 2' को रिलीज हुए अब 33 दिन हो गए हैं. ऐसे में फिल्म ने कितना कलेक्शन किया और आने वाली फिल्मों से इसपर क्या असर [देगा, आइए बताते हैं.

By Sheetal Choubey | June 2, 2025 10:55 AM
an image

Raid 2 Box Office Collection Day 33: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता की ओर से किया गया, जिसमें अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर जैसे कालकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. रेड 2 ने शुरूआती हफ्तों में शानदार कमाई की और अब रिलीज के एक महीने बाद यह अपनी कमाई के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुकी है. कुछ दिनों पहले यह लाख पर सिमट गई थी, लेकिन बीते दिन इसकी कमाई में सुधार देखने को मिला है. ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कैसा रहा, आइए जानते हैं.

रेड 2 ने 33वें दिन की कमाई

रेड 2 के 33वें दिन के शुरूआती आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने डे 33 को बॉक्स ऑफिस पर महज 0.01 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 168.47 करोड़ रुपये हो जाती है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और पुरे दिन की कमाई के बाद इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है.

इन फिल्मों से मिली टक्कर

रेड 2 की कमाई पर सबसे बड़ा असर अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों की वजह से पड़ा है, जिनमें केसरी 2 और भूल चूक माफ शामिल हैं. केसरी 2 भले बॉक्स ऑफिस पर पिट चुकी है, लेकिन राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर यह रोमांटिक-कॉमेडी कमाल कर रही है.

अब बहुत जल्द अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी रिलीज होने वाली है, जो 6 जून को रिलीज होगी. यह इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. साथ ही शानदार स्टार कास्ट से भरपूर यह फिल्म रेड 2 की कमाई पर बड़ा प्रभाव दाल सकती है.

रेड 2 के डे वाइज कलेक्शन

Raid 2 Box Office Collection Week 1: 95.75 करोड़
Raid 2 Box Office Collection Week 2: 40.6 करोड़
Raid 2 Box Office Collection Week 3: 20.5 करोड़
Raid 2 Box Office Collection Day 23: 1 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 24: 1.85 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 25: 2.4 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 26: 0.75 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 27: 0.85 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 28: 0.7 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 30: 0.6 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 31: 1.15 करोड़
Raid 2 Box Office Collection Day 32: 1.61 करोड़
Raid 2 Box Office Collection Day 33: 0.01 करोड़

रेड 2 का टोटल कलेक्शन- 168.47 करोड़

यह भी पढ़े: Sonakshi Sinha Net Worth: करोड़ों में है ‘जूनियर शॉटगन’ की नेट वर्थ, फिल्मों के बाद यहां से होती है तगड़ी कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version