Raid 2 Box Office Collection: 40 दिन बाद अजय देवगन की रेड 2 हिट हुई या फ्लॉप, जानें अभी तक का टोटल कलेक्शन
Raid 2 Box Office Collection: फिल्म ‘रेड 2’ की कमाई अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है, लेकिन फिर भी यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को शुरुआती रिस्पॉन्स अच्छा मिला था. आइए जानते हैं अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म का टोटल कलेक्शन.
By Divya Keshri | June 10, 2025 10:05 AM
Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रेड 2 की कमाई बॉक्स ऑफिस पर काफी कम हो गई है, लेकिन फिर भी ये धीरे-धीरे कमाई कर रही है. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 1 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद मूवी को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन अब कछुए की चाल से मूवी आगे बढ़ रही है. फिल्म में अजय और रितेश आमने-सामेन दिखे थे. चलिए आपको फिल्म के 4वें दिन का आंकड़ा बताते हैं.
रेड 2 का खेल खत्म
फिल्म रेड 2 में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अफसर अमय पटनायक के रोल में नजर आए. वाणी कपूर ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया. रेड 2 का बॉक्स ऑफिस पर अब सफर लगभग खत्म होने वाला है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, 40वें दिन मूवी ने 0.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की कुल कमाई अब तक 171.57 करोड़ हो गई है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 के रिलीज होने के बाद रेड 2 का गेम ओवर हो गया. हाउसफुल 5 तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है.