Raid 2 Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में रेड 2 पास हुई या फेल? अजय देवगन की फिल्म का टोटल कलेक्शन जानें

Raid 2 Box Office Collection Day 5: 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल 'रेड 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रहा है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म शानदार कमाई कर रही है. रविवार को रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के बाद अब सोमवार की कमाई भी सामने आ गई है, जिससे साफ है कि फिल्म का क्रेज अभी थमा नहीं है.

By Divya Keshri | May 5, 2025 8:54 AM
feature

Raid 2 Box Office Collection Day 5: साल 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल ‘रेड 2’सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. इस क्राइम थ्रिलर ने पहले ही दिन दमदार कमाई कर इंडस्ट्री का ध्यान खींच लिया. टिकटों की जबरदस्त बिक्री के साथ अब फिल्म ने अपने पहले रविवार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. सोमवार को मूवी ने कितनी कमाई कर ली, इसका आंकड़ा सामने आ गया है.

मंडे टेस्ट में रेड 2 पास हुई या फेल?

अजय देवगन और रितेश देशमुख अभिनीत रेड 2 में सौरभ शुक्ला, श्रुति पांडे और रजत कपूर ने मुख्य किरदार निभाया हैं. फिल्म ने पहले दिन 70.50 करोड़ रुपये कमाए है. वर्ड-ऑफ-माउथ का फायदा फिल्म को मिल रहा है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने रिलीज के पहले मंडे को  7.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अब तक टोटल कमाई फिल्म ने 79 करोड़ रुपये का कर लिया है.

किस दिन कितनी हुई रेड 2 की कमाई

  • Raid 2 Box Office Collection Day 1- 19.25 करोड़
  • Raid 2 Box Office Collection Day 2- 12 करोड़
  • Raid 2 Box Office Collection Day 3- 18 करोड़
  • Raid 2 Box Office Collection Day 4- 22.33 करोड़
  • Raid 2 Box Office Collection Day 5-  7.75 करोड़

रेड 2 का नेट कलेक्शन-  79 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से टकराई रेड 2

‘रेड 2’ अकेली फिल्म नहीं थी जो 1 मई को सिनेमाघरों में पहुंची. इसके साथ ही संजय दत्त की ‘द भूतनी’, सूर्या की ‘रेट्रो’ और नानी की ‘हिट 3’ भी रिलीज़ हुईं. हालांकि कमाई के मामले में अजय देवगन की ‘रेड 2’ सबसे आगे निकल गई है और दर्शकों की पसंद बन रही है. ‘रेट्रो’ और ‘हिट 3’ भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. दूसरी ओर संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और ओपनिंग के साथ ही दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही. फिल्म अब तक 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है.

यहां पढ़ें- सारा तेंदुलकर को भूले शुभमन गिल ? इस एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आईं सचिन की बेटी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version