Raid 2 Box Office Preview: अजय देवगन की रेड 2 दोहराएगी ब्लॉकबस्टर इतिहास? ओपनिंग डे पर टिंकी नजरें

Raid 2 Box Office Preview: अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं. अब एक्शन थ्रिलर का प्रीव्यू सामने आ गया है. इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने U/A प्रमाणित किया गया है.

By Ashish Lata | April 30, 2025 4:44 PM
feature

Raid 2 Box Office Preview: रेड की सफलता के बाद, अजय देवगन और राजकुमार गुप्ता एक बार फिर रेड 2 के साथ वापस आ गए हैं. यह फिल्म 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फैंस मूवी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए बेकरार हैं. इसका पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है. जिसमें एक्शन थ्रिलर को जबरदस्त बताया जा रहा है. फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से 2 घंटे और 30 मिनट के स्वीकृत रन टाइम के साथ U/A प्रमाणित किया गया है.

इतने स्क्रीन्स पर रिलीज होगी रेड 2

अजय देवगन स्टारर यह फिल्म पैनोरमा स्टूडियो की ओर से पीवीआरइनॉक्स के सहयोग से ऑल इंडिया रिलीज की जा रही है और भारत में लगभग 3700 स्क्रीन पर रिलीज होने की उम्मीद है. रेड 2 के लिए एडवांस बुकिंग 27 अप्रैल को शुरू हुई और दर्शक धड़ाधड़ टिकट खरीदने में लग गए. 30 अप्रैल दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक, रेड 2 ने टॉप तीन नेशनल चेन पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में 45,000 टिकट बेचे हैं और फिल्म 70,000 से 80,000 टिकटों की सीमा में अंतिम प्री-सेल का लक्ष्य रखेगी.

ओपनिंग डे पर इतने करोड़ कमा सकती है रेड 2

1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर कई राज्यों में छुट्टी है. इसलिए दर्शक बड़ी संख्या में थियेटर्स पहुंच सकते हैं. रेड 2 की ओपनिंग 12.50 करोड़ से 15 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है. मेट्रो शहर में इसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं वीकेंड तक मूवी के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. अगर कहानी ज्यादा पावरफुल रही तो यह 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी.

रेड ने की थी इतनी कमाई

रेड 2 में अजय भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे, जो दादा मनोहर भाई की संपत्ति पर छापा मारते हैं. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज भी थे. रेड एक बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसने भारत में 103.07 करोड़ और दुनिया भर में 154.19 करोड़ की कमाई की थी. उम्मीद है कि रेड 2 इन आंकड़ों को पार कर जाएगी.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Teaser Review: अक्षय कुमार की कॉमेडी हाउसफुल फ्लॉप हुई या हिट, टीजर देख क्या बोली पब्लिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version