Raid 2 के डायरेक्टर ने पहली बार इलियाना डिक्रूज को फिल्म से रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी शादी हो गई है और…
Raid 2: फिल्म रेड जब रिलीज हुई थी, तब उसमें इलियाना डिक्रूज ने मुख्य किरदार निभाया था. जबकि रेड 2 में इलियाना को रिप्लेस कर दिया गया. उनकी जगह फिल्म में वाणी कपूर ने ले लिया और वह अजय देवगन की पत्नी बनी. अब इलियाना को रिप्लेस करने पर निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने रिएक्ट किया.
By Divya Keshri | May 15, 2025 8:15 AM
Raid 2: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के 14 दिनों में 131.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और ये 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी. यह ‘रेड’ फ्रेंचाइजी का दूसरा भाग है और इसके पहले पार्ट में इलियाना डिक्रूज नजर आई थी. इलियाना, अजय की पत्नी के रोल में दिखी थी. हालांकि दूसरे पार्ट में वाणी ने अजय की पत्नी का रोल प्ले किया था. अब इलियाना को रिप्लेस करने पर फिल्म के डायरेक्टर ने बात की है.
रेड 2 से इलियाना डिक्रूज को क्यों किया गया रिप्लेस?
रेड 2 में इलियाना डिक्रूज को वाणी कपूर से रिप्लेस करने पर निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने जूम संग एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा, पहली फिल्म में इलियाना थी, इसमें वाणी है और इसे लेकर कोई नेगेटिविटी नहीं है. बहुत सारी फिल्मों में इस तरह का सिचुएशन होता है. पहली भी चेंज हुआ है, इसमें भी हुआ है. सिचुएशन ऐसे हो जाते है कि एक किरदार अलग एक्टर्स निभाते हैं. इलियाना रेड की दुनिया का एक हिस्सा है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.
राज कुमार गुप्ता बोले- इलियाना की शादी हो गई…
राज कुमार गुप्ता ने इलियाना डिक्रूज को लेकर कहा कि, उनकी शादी हो गई है और उनका एक परिवार हो गया है और बच्चा भी है. इलियाना अपनी प्राथमिकताएं थीं और वह अब भारत से बाहर चली गई. हमने साथ में अच्छा काम किया है और रेड की दुनिया का वह हमेशा हिस्सा रहेंगी.