Raid 2 Lifetime Collection: ब्लॉकबस्टर साबित हुई रेड 2, अजय देवगन की फिल्म का टोटल कलेक्शन सुन उड़ जाएंगे होश
Raid 2 Lifetime Collection: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इसने 10 दिनों के भीतर ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली. अब हाउसफुल 5 की रिलीज के बाद इसका थियेटर रन खत्म होने वाला है. ऐसे में आइये जानते हैं इसका लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहेगा.
By Ashish Lata | June 3, 2025 8:38 AM
Raid 2 Lifetime Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 अपनी शानदार थिएटर सफलता के अंतिम पड़ाव पर है. राज कुमार की ओर से निर्देशित इस क्राइम-ड्रामा सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की और कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दुनिया भर में 219 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, रेड 2 एक सफल बॉक्स ऑफिस हिट है.
इतना होगा रेड 2 का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रेड 2 ने भारत में अपने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये की कमाई करके धमाकेदार शुरुआत की. अजय देवगन की स्टार पावर और 2018 की ओरिजिनल रेड की लोकप्रियता के कारण फिल्म की शुरुआत अच्छी रही. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. हालांकि 6 जून को अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 रिलीज होने जा रही है. ऐसे में मूवी अपना थियेटर रन खत्म करते हुए भारत में ज्यादा से ज्यादा 162 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
वर्ल्डवाइड रेड 2 ने कमाए इतने करोड़
घरेलू और वर्ल्डवाइड आंकड़ों को मिलाकर रेड 2 ने दुनिया भर में 219 करोड़ रुपये की कमाई की. यह बॉक्स ऑफिस पर मूवी को हिट कैटगरी में रखता है. अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर ने सनी देओल की जाट, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 और राजकुमार राव की भूल चूक माफ को पीछे छोड़ दिया है.
रेड 2 के बारे में
2016 की फिल्म रेड एक सच्ची कहानी पर आधारित थी. ‘रेड 2’ में अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका निभा रहे हैं. इस बार छापेमारी दादा मनोहर भाई के घर पर हुई है. वाणी कपूर अजय की पत्नी मालिनी पटनायक की भूमिका निभा रही हैं.