Raid 2 Lifetime Collection: फ्लॉप या हिट हुई अजय देवगन की रेड 2, फिल्म का बजट 150 करोड़, कमाई महज इतनी?
Raid 2 Lifetime Collection: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म 'रेड 2' की कमाई अब थम गई है. फिल्म 1 मई को सिनमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की अब कमाई नहीं बढ़ेगी, इतना तो तय है. आइए आपको फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | June 7, 2025 12:38 PM
Raid 2 Lifetime Collection: अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर स्टारर फिल्म रेड 2 ने 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. इसका निर्माण पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज ने किया है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पांस मिला था और इसने दर्शकों को ध्यान अपनी ओर खींचा था. मूवी में अजय आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में दिखे थे. उनकी वाइफ का रोल वाणी ने निभाया था. जबकि विलेन के किरदार में रितेश ने निभाया था. फिल्म की कमाई अब थम गई है. आइए आपको इसके लाइफटाइम कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
फिल्म रेड 2 का लाइफटाइम कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रेड 2 का बजट 150 करोड़ रुपये है. sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 37वें दिन 0.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. रेड 2 के साथ-साथ हिट 3 और रेट्रो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों से रेड 2 ने बेहतर कलेक्शन किया. फिल्म ने टोटल कलेक्शन 170.50 करोड़ रुपये का किया है. अब हाउसफुल 5 के रिलीज के बाद रेड 2 की कमाई ना के बराबर ही बढ़ेंगी.
जाने रेड 2 ने कितने करोड़ बटोर लिए
Raid 2 Box Office Collection Week 1: 95.75 करोड़
Raid 2 Box Office Collection Week 2: 40.6 करोड़
Raid 2 Box Office Collection Week 3: 20.5 करोड़
Raid 2 Box Office Collection Day 23: 1 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 24: 1.85 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 25: 2.4 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 26: 0.75 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 27: 0.85 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 28: 0.7 करोड़ रुपये
Raid 2 Box Office Collection Day 30: 0.6 करोड़ रुपये