Raid 2 Release Date: अजय देवगन ने अनाउंस की रेड 2 की रिलीज डेट, छापेमारी करने आ रहे अमय पटनायक

Raid 2 Release Date: राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित 'रेड 2' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 2018 में आई रेड के सीक्वल में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी नजर आने वाले है. आइये कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म.

By Ashish Lata | March 24, 2025 6:23 PM
an image

Raid 2 Release Date: साल 2018 में रिलीज हुई रेड बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब मूवी का सीक्वल यानी रेड 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. मेकर्स की ओर से क्राइम थ्रिलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. मोस्ट अवेटेड मूवी 1 मई, 2025 को दस्तक देगी. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार और गौरव नंदा ने किया है. इसमें अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश लीड रोल में है.

रेड 2 की रिलीज डेट हुई अनाउंस

नए शहर में नए केस के साथ इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक उर्फ अजय देवगन बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है. अजय देवगन ने रिलीज की जानकारी देते हुए फिल्म का नया पोस्टर जारी किया. जिसमें लिखा, “नया शहर… नई फाइल और अमय पटनायक की एक और नई रेड. #रेड2, 1 मई, 2025 को आपके सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.” सीक्वल में वाणी कपूर ने इलियाना डिक्रूज की जगह ली है और रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका निभा रहे है.

रेड 2 का बदला था रिलीज डेट

रेड 2 को पहले 15 नवंबर, 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश इसे 21 फरवरी 2025 तक के लिए टाल दिया गया. फिल्म का पहला पार्ट 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आईटी विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई छापेमारी को दिखाया गया है. रेड सच्ची कहानी पर आधारित है. इसे 48 करोड़ के बजट में बनाया गया था. बॉक्स ऑफिस में इसने 103 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 154 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह फिल्म बहुत हिट हुई थी. रेड 2 के अलावा अजय देवगन अपनी ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘दृश्यम 3’ और ‘शैतान 2’ में नजर आने वाले है.

यह भी पढ़ें- Sikandar Villain Sathyaraj Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज, सलमान खान संग करेंगे एक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version