Raid 2 Trailer: अजय देवगन की फिल्म का धांसू ट्रेलर आउट, फैंस बोले- अमय का ये चक्रव्यू ब्लॉकबस्टर…
Raid 2 Trailer: अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 का धांसू ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इसमें अजय के ईमानदार अधिकारी और रितेश के भ्रष्ट राजनीतिज्ञ के बीच बढ़ते तनाव को दिखाया गया है. ट्रेलर में याद दिलाया गया है कि कैसे अमय ने एक बार फिर रामेश्वर सिंह के घर पर छापा मारा था और एक मंदिर में छिपे काले धन का भंडाफोड़ किया था. हालांकि सिंह अब सलाखों के पीछे है, लेकिन अमय अब एक शक्तिशाली राजनीतिज्ञ के घर को निशाना बनाते हुए अपनी 75वीं छापेमारी शुरू कर रहा है.
By Ashish Lata | April 8, 2025 2:12 PM
Raid 2 Trailer: अजय देवगन और रितेश देशमुख की राजनीतिक थ्रिलर रेड 2, 1 मई 2025 को मजदूर दिवस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है. साल 2018 की एक्शन सीक्वल में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका फिर से देखने को मिलेगी, जबकि रितेश देशमुख विलेन की भूमिका निभाएंगे. आज मेकर्स ने धांसू ट्रेलर जारी कर दिया है. जिसमें सस्पेंस और जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है.
रेड का धांसू ट्रेलर आउट
ट्रेलर में अजय देवगन रितेश देशमुख के घर पर छापा मारते नजर आ रहे हैं, जो एक भ्रष्ट राजनेता दादा मनोहर भाई की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों के बीच तीखी झड़प देखने को मिल रही है. मामला तब और दिलचस्प बनता है, जब पता चलता है कि मनोहर, रामेश्वर सिंह के भतीजे हैं. सिंघम अभिनेता इस फिल्म में अपनी 75वीं छापेमारी करते नजर आएंगे. मूवी का एक डायलॉग काफी धांसू है, जिसमें अजय कहते हैं, ”चक्रव्यू में फसोगे तो गुस्सा आएगा ही.” तब रितेश कहते हैं,” ये पांडव कब से चक्रव्यू रचने लगे.” फिर एक्टर कहते हैं, ”मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं, मैं पूरी महाभारत हूं.” एक फैन ने लिखा, ”चक्रव्यू रच चूका है! त्यार हो जाओ.”
रेड 2 के बारे में
ब्लॉकबस्टर सीक्वल में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल जैसे सितारे हैं. रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज की ओर से प्रस्तुत की गई है और यह पैनोरमा स्टूडियोज का प्रोडक्शन है. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
अजय देवगन इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन रकुल प्रीत के साथ ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगे. अजय बतौर डायरेक्टर भी वापसी करेंगे. एक्टर ने मृणाल ठाकुर के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उन्हें आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था.