Raid 2 के ट्रेलर पर आई बड़ी अपडेट, इस दिन अमय पटनायक के किरदार में दिखेंगे अजय देवगन!
Raid 2 Trailer Release: अजय देवगन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में 'रेड 2' भी शामिल है. फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आइए फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं.
By Sheetal Choubey | March 19, 2025 10:52 AM
Raid 2 Trailer Release: अजय देवगन की साल 2018 की सुपरहिट मूवी ‘रेड’ के सीक्वल का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म में एक्टर को एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में रेड मारते और ब्रष्टाचारियों का पर्दाफाश करते देखा जायेगा. राज कुमार की ओर से निर्देशन में बन रही यह क्राइम थ्रिलर फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे जानने के बाद फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. आइए बताते हैं रेड 2 का ट्रेलर कब रिलीज होगा?
कब आएगा ‘रेड 2’ का ट्रेलर?
फिल्मों के ट्रेलर आमतौर पर रिलीज से 10-15 दिन पहले रिलीज होता है, लेकिन अजय देवगन की ‘रेड 2’ का ट्रेलर एक महीने पहले जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स अजय के 56वें जन्मदिन यानी 2 अप्रैल के दिन फैंस को यह तोहफा देना चाहते हैं. हालांकि, इसपर फिलहाल कोई आधिकरिक पुष्टि नहीं की गई है. अगर 2 अप्रैल के दिन ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज होता है, तो मेकर्स और स्टार कास्ट के पास प्रमोशन के लिए एक महीने का समय बचेगा. इस समय का सही इस्तेमाल करके फिल्म के प्रति दर्शकों के रुझान को बढ़ाना ही मेकर्स की स्ट्रैटेजी है.
रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. जबकि, सौरभ शुक्ला विलेन के किरदार में दिखाई देंगे.
अजय देवगन का वर्क फ्रंट
अजय देवगन आखिरी बार साल 2024 की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे. फिल्म में बाजीराव के किरदार को खूब पसंद किया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू कुछ खास चल नहीं पाया. अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में रेड 2 के अलावा ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ भी शामिल है, जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.