Raid 2 की सफलता पर अजय देवगन की हीरोइन ने तोड़ी चुप्पी, वाणी कपूर बोलीं- बॉक्स ऑफिस पर…

Raid 2: अजय देवगन और वाणी कपूर की फिल्म 'रेड 2' जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 79 करोड़ रुपये हो चुका है। वाणी कपूर ने इस सफलता पर खुशी जताई है. साथ ही फिल्म 'हिट 3' और 'रेट्रो' कड़ी टक्कर दे रही है.

By Divya Keshri | May 6, 2025 7:39 AM
an image

Raid 2: अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. फिल्म ने अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बना कर रखी है और अच्छी कमाई कर रही है. शुरुआती वीकेंड में फिल्म ने लगातार अच्छी कमाई की और दर्शकों से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. ओपनिंग डे पर मूवी ने 19.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला और हिट 3 और रेट्रो को कड़ी टक्कर दिया. नानी की फिल्म हिट 3 और सूर्या की रेट्रो भी 1 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म की टोटल कमाई अबतक 79 करोड़ रुपये हो गई है. इस बीच फिल्म की सफलता पर वाणी कपूर ने रिएक्ट किया है.

‘रेड 2’ की सफलता पर वाणी कपूर ने किया रिएक्ट

फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले रविवार को करीब 21.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही छह दिनों में फिल्म की कुल कमाई करीब 79 करोड़ रुपये पहुंच गई है. फिल्म की स्थिरता यह संकेत देती है कि यह आने वाले दिनों में भी सिनेमाघरों में टिके रहने की पूरी क्षमता रखती है. फिल्म की सफलता पर वाणी ने फैंस को शुक्रिया कहा है. एक्ट्रेस ने कहा, ”बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाना हमेशा एक सपने जैसा एहसास होता है. जब कोई फिल्म दर्शकों से इतना जुड़ाव बनाती है तो वो बहुत सुकून देने वाला अनुभव होता है. रेड 2 को जो प्यार और रिस्पॉन्स मिला है, वो दिल छू लेने वाला है. मैं इस सफर का हिस्सा बनकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं.”

वाणी कपूर ने कहा- फिल्म की कहानी बहुत दमदार है

वाणी कपूर ने कहा, “फिल्म की कहानी बहुत दमदार है. राज कुमार गुप्ता सर के बेहतरीन निर्देशन में काम करना मेरे लिए एक सीखने वाला और खास अनुभव रहा. मैं मीडिया, आलोचकों और दर्शकों की बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे किरदार को इतना सराहा. रेड 2 की सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है.”

रेड 2 का कलेक्शन

रेड 2 ने पहले दिन 19.25, दूसरे दिन 12 करोड़, तीसरे दिन 18 करोड़, चौथे दिन 22 करोड़, पांचवें दिन 7.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अबतक टोटल कमाई फिल्म ने 79 करोड़ रुपये की कर ली है. फिल्म की स्थिरता यह संकेत देती है कि यह आने वाले दिनों में भी सिनेमाघरों में टिके रहने की पूरी क्षमता रखती है.

यहां पढ़ें-  ‘ये इंडस्ट्री शुरू से चोर है, सबकुछ कॉपी करते…’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- कल्ट फिल्मों में भी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version