Raid 2: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने पिछले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की और इसने सनी देओल की जाट, संजय दत्त की द भूतनी और सूर्या की रेट्रो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मूवी की परफॉर्मेंस देख ऐसा लग रहा है कि यह सात दिनों के भीतर ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी. अब तक मूवी ने 81 करोड़ की कमाई कर डाली है. इस ऐतिहासिक सफलता से मूवी में विलेन का रोल निभाने वाले रितेश देशमुख काफी खुश हैं.
रितेश देशमुख ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला. ऐसे में रितेश देशमुख ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, ”आपके प्यार के लिए शुक्रिया…#Raid2. अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो अभी अपने टिकट बुक करें.” इसके अलावा रितेश ने फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श का एक पोस्ट भी शेयर किया. जिसमें रेड 2 के ब्लॉकबस्टर सफलता का जिक्र था. पोस्ट में लिखा है, ”रेड2 ऑफिशियल तौर पर एक हिट है और महत्वपूर्ण सोमवार ने कंफर्म कर दिया है… एक शानदार वीकेंड के बाद, फिल्म ने 5वें दिन भी मजबूत प्रदर्शन किया. इसने जाट और केसरी चैप्टर 2 जैसे फिल्म को पीछे छोड़ दिया. इसमें दिग्गज स्टार अक्षय कुमार और सनी देओल हैं.”
रेड 2 के बारे में
अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, अमित सियाल और सौरभ शुक्ला स्टारर रेड 2 में अजय की वापसी एक आयकर अधिकारी अमय पटनायक के रूप में हुई. इस बार उनका सामना एक नए दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी, दादाभाई से होता है, जिसे रितेश देशमुख ने चित्रित किया है. सीक्वल में दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होता है, जो तनाव, नाटक और अप्रत्याशित मोड़ से भरा होता है. रितेश ने खलनायक के किरदार को बखूबी निभाया है. वहीं वाणी कपूर अजय की पत्नी के रोल में दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- Indian Idol विनर पवनदीप राजन ICU में हैं भर्ती, दुखी पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ड्राइवर को अचानक झपकी…