Raid 2 विलेन ने सलमान खान के ‘सबको जरूरत पड़ती है’ के बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह रिश्तों को निभाना जानते हैं…

रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में रितेश ने काफी दमदार किरदार निभाया है. इस बीच एक्टर ने सलमान खान के चर्चित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सलमान ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड से सपोर्ट नहीं मिला.

By Divya Keshri | May 5, 2025 2:31 PM
an image

Raid 2: रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में रितेश, अजय देवगन को कड़ी टक्कर देते नजर आए है. फिल्म ने अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान रितेश ने हाल ही में सलमान खान के बयान पर रिएक्ट किया. सलमान ने कुछ दिन पहले उनकी फिल्मों को बॉलीवुड से सपोर्ट ना मिलने पर बात कही थी. इसपर ही रितेश ने अपनी बात रखी. उन्होंने क्या आपको बताते हैं.

रितेश देशमुख बोले- वो ऐसे इंसान हैं, जो रिश्तों को निभाना जानते हैं

फिल्म रेड 2 के विलेन रितेश देशमुख ने नयनदीप रक्षित संग बातचीत में कहा, शायद उन्होंने जो कहा, वो सही ही था. वह हमेशा मुझे फोन करते हैं और कहते है ‘मुझे अभी अपना ट्रेलर भेजो.’ वो पक्का करते हैं कि वो तुम्हारे लिए कुछ करें. वो ऐसे इंसान हैं, जो रिश्तों को निभाना जानते हैं. उनके लिए किसी से कुछ मांगना जरूरी नहीं होता, क्योंकि वो खुद से देने वाले इंसान हैं. हम सब अक्सर उन लोगों के लिए आगे बढ़ते हैं, जिन्होंने हमारा साथ दिया हो या फिर उन लोगों के लिए भी, जिन्होंने नहीं दिया.

रितेश देशमुख ने कहा- लोगों ने मेरे लिए…

रितेश देशमुख ने फिल्म इंडस्ट्री से मिल रहे सपोर्ट को लेकर कहा, “लोगों ने मेरे लिए हद से बढ़कर साथ दिया है. इसके कई उदाहरण हैं, सबसे पहले तो सलमान भाऊ. मेरी पहली फिल्म ‘लय भारी’ से लेकर ‘वेड’तक, वह हमेशा मेरे साथ रहे. जब मैंने अपना नया प्रोजेक्ट ‘इमैजिन मीट्स’ लॉन्च किया, तब शाहरुख खान सपोर्ट करने आए और उन्होंने इसे खुद लॉन्च किया. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं अकेला हूं.”

रेड 2 का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है

अजय देवगन, रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और इसने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में और बढ़ जाएगी. रेड 2 ने साउथ की फिल्में रेट्रो और हिट 3 को कड़ी टक्कर दी है और कमाई के मामले में दोनों मूवीज को पीछे छोड़ दिया है.

यहां पढ़ें- सारा तेंदुलकर को भूले शुभमन गिल ? इस एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आईं सचिन की बेटी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version