Raid 2 Box Office: ‘छावा’ के बाद अजय देवगन के ‘रेड 2’ की बारी, 2025 की दूसरी ब्लॉकबस्टरर बनने के करीब

Raid 2 Box Office: अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' कुछ ही वक्त में 2025 की दूसरी ब्लॉकबस्टर बनने वाली है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. वहीं, स्टार कास्ट में अजय के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं.

By Sheetal Choubey | May 6, 2025 12:46 PM
an image

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की 1 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘रेड 2’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल थी. फिल्म ने रिलीज होते बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है. दर्शकों और क्रिटिक से शानदार रिस्पांस बटोरने के बाद कमाई के मामले में भी फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित फिल्म ने पांच दिनों में 79 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और बहूत जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी. फिल्म की तूफानी रफ्तार से ऐसा तय है कि बहुत जल्द ‘रेड 2’ एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने वाली है और वह है 2025 की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने का रिकॉर्ड. पहली नंबर पर अब भी विक्की कौशल की ‘छावा’ ने अपनी जगह बनाई हुई है. ऐसे में रेड 2 किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी आइए बताते हैं.

रेड 2 बनेगी दूसरी ब्लॉकबस्टर

2025 में कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिनमें से 800 करोड़ कमा कर ‘छावा’ अब भी टॉप पर है. हालांकि, इसके बाद जिन फिल्मों ने अभी रेड 2 से ज्यादा का कलेक्शन किया है, उनके रिकॉर्ड जल्द ही टूटने वाले हैं. इनमें निचे दी गई फिल्मों के नाम शामिल हैं:

  • अक्षय कुमार की स्काई फाॅर्स- 113.62 करोड़
  • सलमान खान की सिकंदर- 110.36 करोड़
  • सनी देओल की जाट- 87.61 करोड़
  • अक्षय कुमारी की केसरी चैप्टर 2- 81.23 करोड़

वहीं, अबतक शाहिद कपूर की देवा (34.37 करोड़), जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट (38.97 करोड़), इमरजेंसी (18.4 करोड़) और फतेह (13.36 करोड़) जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को चकनाचूर कर चुकी है.

रेड 2 के बारे में…

राज कुमार गुप्ता की डायरेक्टोरियल फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स अफसर अमय पत्न्याक के किरदार में दमदार वापसी किए हैं. वहीं, रितेश देशमुख खलनायक और वाणी कपूर, अजय की पत्नी की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव ने लिखी है और इसे पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले अभिषेक पाठक, कुमार मंगत पाठक, भूषण कुमार, गौरव नंदा, कृष्ण कुमार और प्रज्ञा सिंह ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 26: 26वें दिन ‘जाट’ की हालत पंचर, सनी देओल की बादशाहत खत्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version