Raid 2 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाए इतने करोड़
Raid 2 Worldwide Box Office Collection: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2, 1 मई को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. 2018 की हिट ‘रेड’ के सीक्वल के रूप में, इस फिल्म में अजय अपने इंटेंस अवतार में वापस आ गए हैं. उन्होंने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई है. उनके साथ वाणी कपूर भी है, जो उनकी पत्नी हैं. वहीं रितेश देशमुख विलेन के रोल में हैं. आइये जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की.
By Ashish Lata | May 2, 2025 1:21 PM
Raid 2 Worldwide Box Office Collection: अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले है. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित एक्शन ड्रामा में अजय ने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई है. वहीं रितेश विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दोहरे अंकों में ओपनिंग दर्ज की. सफल फ्रैंचाइज का हिस्सा रही रेड 2 ने पहले दिन करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई की. आइये जानते हैं दूसरे दिन इसकी कमाई कितनी रही.
रेड 2 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित ‘रेड 2’ इस साल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए इतिहास फिर से लिख सकती है. मूवी ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर करीब 25.75 करोड़ की कमाई की. 1 मई 2025 को मूवी की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 34.36 प्रतिशत थी.
रेड से अच्छी ओपनिंग रेड 2 ने की
रेड 2 की ओपनिंग अजय की 2022 में रिलीज हुई दृश्यम 2 से बेहतर रही, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 15.38 करोड़ कमाए थे. रेड 2 ने सनी देओल की जाट 2 से भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिसने 9.50 करोड़ जमा किए थे. हालांकि, रेड 2 विक्की कौशल की छावा के ओपनिंग डे कलेक्शन के करीब भी नहीं पहुंच पाई, जिसने 2025 में 31 करोड़ की सबसे बड़ी ओपनिंग की थी.
रेड 2 के बारे में
‘रेड 2’ में अजय देवगन भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापसी कर रहे हैं, जिसमें वह दादा मनोहर भाई के साम्राज्य पर छापा मारने के लिए एक मिशन पर हैं. इसमें वाणी कपूर प्रमुख भूमिका में हैं और इसमें सौरभ शुक्ला की विशेष उपस्थिति भी शामिल है.