Raid 2 Worldwide Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म ने रेड मारकर छापे इतने नोट, ब्लॉकबस्टर हुई या फ्लॉप

Raid 2 Worldwide Box Office Collection: अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों से ब्लॉकबस्टर रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि इसने पांच दिनों में ही 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

By Ashish Lata | May 6, 2025 6:47 PM
feature

Raid 2 Worldwide Box Office Collection: अजय देवगन वर्तमान में राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित थ्रिलर ड्रामा रेड 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. साल 2018 में रिलीज हुई रेड की सीक्वल को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली. 1 मई को रिलीज हुई मूवी में अजय आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रितेश देशमुख विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं वाणी सिंघम स्टार की पत्नी के रोल में हैं. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने अब तक कितने करोड़ की कमाई की.

रेड 2 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की रेड 2 ने वर्ल्डवाइड 108.65 करोड़ की कमाई की. भारत में 19 करोड़ की ओपनिंग करने वाले इस मूवी ने 80 करोड़ कमाए लिए हैं. सोमवार, मई 05 को रेड 2 की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 15.10 प्रतिशत थी. मूवी को जाट, केसरी चैप्टर 2, हिट 3 और रेट्रो से कड़ी टक्कर मिल रही है.

तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर कही ये बात

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रेड को हिट करार दिया. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”#Raid2 ऑफिशियल तौर पर एक हिट है, और महत्वपूर्ण सोमवार ने इसकी पुष्टि की है… एक शानदार वीकेंड के बाद, फिल्म ने 5वें दिन भी मजबूत प्रदर्शन किया, जिससे इसकी वास्तविक सफलता की स्थिति मजबूत हुई. #बॉक्सऑफिस धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है, #जाट, #केसरीचैप्टर2 और अब #Raid2 ने एक महीने के भीतर ही अच्छी कमाई की है. दिलचस्प बात यह है कि तीनों में 1990 के दशक के सुपरस्टार हैं. #सनी देओल, #अक्षय कुमार, और #अजय देवगन, जो उनकी स्थायी अपील की पुष्टि करते हैं.

रेड 2 के बारे में

रेड 2 में अजय ईमानदार आईआरएस अधिकारी अमेय पटनायक की भूमिका में हैं, जिसमें उनका सामना एक और भ्रष्ट राजनेता रितेश देशमुख से होता है. फिल्म में वाणी कपूर भी हैं, साथ ही सौरभ शुक्ला भी एक विशेष भूमिका में हैं, जो रेड में अपनी भूमिका को दोहरा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है.

यह भी पढ़ें- Indian Idol विनर पवनदीप राजन ICU में हैं भर्ती, दुखी पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ड्राइवर को अचानक झपकी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version