Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार-वामिका की ‘भूल चूक माफ’ अब सीधे ओटीटी पर, थिएटर रिलीज रद्द

Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' अब थिएटर्स में नहीं, सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. जानिए रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म क्या है.

By Sheetal Choubey | May 8, 2025 11:53 AM
an image

Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में 9 मई को रिलीज होने वाली थी. आज से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो गई थी, लेकिन अब मेकर्स ने एक पोस्ट जारी करते हुए ऐलान किया है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा. निर्माताओं ने यह फैसला देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है. ऐसे में आइए बताते हैं अब फिल्म कब और किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.

ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे?

भूल चूक माफ के मेकर्स ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ ऐलान करते हुए लिखा, “हाल की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को प्राइम मिडियो पर दुनिया भर में अपने पारिवारिक मनोरंजन, भूल चूक माफ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है. हालांकि, हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है. जय हिंद.” ऐसे में यह बात साफ है कि फिल्म अब 16 मई को प्राइम मिडियो पर स्ट्रीम होगी.

फैंस का रिएक्शन

मैडॉक की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.एक ने लिखा, “यह मेकर्स का एक बेहतरीन और समझदारी भरा फैसला है. वहीं, दूसरे ने लिखा, “मैडॉक फिल्म्स का शुक्रिया और यह बहुत बढ़िया है कि आपने हमारे देश के बारे में सोचा जो इस फिल्म का इंतजार कर रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अच्छा है, घर बैठे और मस्त देख रहे हैं.”

एडवांस बुकिंग में बीके इतने थे टिकट्स

मालूम हो कि भूल चूक एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी और अब तक 3000 से ज्यादा टिकट बिक चुके थे. वहीं, करण शर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ संजय मिश्रा और सीमा पाहवा अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 28: 28वें दिन सनी देओल की ‘जाट’ का पत्ता साफ, कमाई से टूटी उम्मीदें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version