VIDEO : पाकिस्तानी झंडे के साथ तस्वीर वायरल होने पर भड़की राखी सावंत, कंगना के सपोर्टर्स को दी ऐसी सलाह
Rakhi Sawant Video: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने वीडियोज से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरतीं रहती है. इस समय राखी एक वीडियो की वजह से ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रही है. दरअसल राखी की कुछ तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें वो पाकिस्तान के झंडे के साथ नजर आ रही है. इन फोटोज के कारण उन्हें मीडिया यूजर्स ट्रोल कर रहे है. जिसके बाद राखी ने वीडियो शेयर कर बताया कि ये उनके फिल्म की तसवीर है. साथ ही उन्होंने उन्हें ट्रोल करने वाले को कंगना रनौत का समर्थक बताया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 3:17 PM
Rakhi Sawant Video: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने वीडियोज से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरतीं रहती है. इस समय राखी एक वीडियो की वजह से ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रही है. दरअसल राखी की कुछ तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें वो पाकिस्तान के झंडे के साथ नजर आ रही है. इन फोटोज के कारण उन्हें मीडिया यूजर्स ट्रोल कर रहे है. जिसके बाद राखी ने वीडियो शेयर कर बताया कि ये उनके फिल्म की तसवीर है. साथ ही उन्होंने उन्हें ट्रोल करने वाले को कंगना रनौत का समर्थक बताया.
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कहती नजर आ रही है, ‘सपोर्टरों, टुच्चों, जब तुम नेट से निकाल कर पाकिस्तान फ्लैग के साथ जो मेरा फोटो वायरल कर रहे हो ना, वो मेरी फिल्म का करेक्टर है. जिसमें मैं पाकिस्तानी रोल कर रही थी. फिल्म का नाम है ‘मुद्दा 370′, जो कश्मीर पर फिल्म बनी थी. समझ में आया, तो ये टुच्चापन बंद करो, समझ गए’.
आगे वीडियो में राखी सावंत ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर भी निशाना साधा. राखी सावंत ने कहा, ‘जिस टुच्ची का, जो तुम सपोर्ट कर रहे हो ना, एक दिन सच्चाई पता चलेगी. उसने किसी स्टार को नहीं बक्शा, बॉलीवुड को नहीं बक्शा जिन्होंने उसे सपोर्ट किया, उसको नहीं बक्शा, ये पॉलीटिकल पार्टी को क्या बक्शेगी वो.’
राखी ने आगे कहा, ‘तुम उसको पार्टी में लो तो सही, पर्चा भरो तो सही, एक-एक को लताड़ेगी वो. टुच्ची, तूने सुअरों के झुड़ों को हायर किया, लेकिन मेरा झुंड भी खतरनाक है, जो तुम्हारे झुंड की बैंड बजाएगा, शेरनी अकेली आती है. झुंड में तो सुअर आते है. उर्मिला मातोंडकर, तापसी पन्नू, जया बच्चन जी और बॉलीवुड का हर वो बड़ा और छोटा कलाकार शेर है और तुम लोग चूहे हो, एक गीदड़ हो. टुच्ची के सपोर्टरों हमारा बॉलीवुड, हमारा महाराष्ट्र, हमारा इंडिया नंबर वन है.’
इससे पहले राखी सावंत का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें उसने कंगना रनौत को खूब खरी खोटी सुनाया था. उन्होंने बॉलीवुड की आलोचना करने और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में बयानबाजी करने को लेकर कंगना पर जमकर निशाना साधा था. राखी सावंत ने वीडियो में कंगना के लिए कई विवादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया था. हालांकि उनके वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.